IND vs BAN: अपनी धीमी पारी से खुश हुए यशस्वी जायसवाल, बोले- ऐसी परिस्थितियां ही बनाएगी बड़ा खिलाड़ी

Yashasvi Jaiswal reacts to his innings: भारतीय टीम के युवा सितारे यशस्वी जायसवाल ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में एक शानदार पारी खेली। उन्होंने अपनी इस इनिंग पर खुशी भी व्यक्त की है और जायसवाल के मुताबिक ऐसी ही पारियां उन्हें महान खिलाड़ी बनाएगी।

यशस्वी जायसवाल (फोटो- AP)

Yashasvi Jaiswal reacts to his innings: यशस्वी जायसवाल ने अपने आक्रामक अंदाज को काबू में रखते हुए बांग्लादेश के खिलाफ गुरवार को पहले टेस्ट में तेज गेंदबाजी के अनुकूल हालात में 56 रन की पारी खेलने के बाद कहा कि इस तरह का अनुभव उन्हें मजबूत और भविष्य में सभी परिस्थितियों में खेलने वाला खिलाड़ी बनाएगा।

सलामी बल्लेबाज जायसवाल के अर्धशतक और बाएं हाथ के साथी बल्लेबाज ऋषभ पंत के साथ उनकी 62 रन की साझेदारी से भारत ने 10 ओवर के भीतर 34 रन पर तीन विकेट गंवाने के बाद अपनी स्थिति में सुधार किया।जायसवाल ने दिन का खेल खत्म होने के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि 'इन परिस्थितियों में वहां जाकर खेलना शानदार था। इससे मैं मजबूत बनूंगा और मैं इससे सीखूंगा कि इन सभी परिस्थितियों में कैसे खेलना है और अपनी पारी की योजना कैसे बनानी है।'

मैं टीम के हिसाब से बैटिंग करना पसंद करता हूं- जायसवाल

यशस्वी जायसवाल ने कहा कि - 'मैं टीम की जरूरत के हिसाब से बल्लेबाजी करने की कोशिश करता हूं और उसी के हिसाब से अपने खेल में बदलाव करता रहता हूं। अगर शुरुआत में विकेट गिर जाएं तो मैं कैसे बल्लेबाजी कर सकता हूं? जब रन बन रहे हों तो मैं कैसे बल्लेबाजी कर सकता हूं?'

End Of Feed