IND vs WI: टीम की जरुरत के हिसाब से खेलना मेरी प्राथमिकता, प्लेयर ऑफ द मैच बने यशस्वी बोले

यशस्वी जायसवाल की शानदार 84 रन की पारी के दम पर भारत ने वेस्टइंडीज को 9 विकेट से हरा दिया। मैच के बाद जायसवाल ने गेंदबाजों के खिलाफ अपनी योजना के बारे में बताया कि कैसे उन्होंने गिल के साथ गेंदबाजों को टार्गेट किया। जायसवाल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

yashasvi jaiswal

यशस्वी जायसवाल (साभार-AP)

मुख्य बातें
  • जायसवाल बने प्लेयर ऑफ द मैच
  • दूसरे ही मैच में खेली अर्धशतकीय पारी
  • भारत ने की सीरीज में 2-2 की बराबरी
तीसरे टी20 मुकाबले में सूर्यकुमार यादव और फिर चौथे मुकाबले में युवा यशस्वी जायसवाल की 51 गेंद में नाबाद 84 रन की पारी की बदौलत टीम इंडिया ने सीरीज में 2-2 की बराबरी कर ली। टीम इंडिया को जीत के लिए 179 रन बनाने थे, जिसे उसने 17 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर आसानी से हासिल कर लिया। अपने दूसरे ही टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में अर्धशतक जड़ने वाले यशस्वी ने अपनी पारी में 11 चौके और 3 छक्के लगाए।
उन्होंने अपने साथी खिलाड़ी गिल के साथ पहले विकेट के लिए केवल 93 गेंद में विस्फोटक 165 रन की साझेदारी की। दोनों ने वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की जम कर खबर ली। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने 5 मैच की सीरीज में 2-2 की बराबरी कर ली और रविवार को उसके पास इतिहास रचने का मौका है।

जीत के बाद क्या बोले यशस्वी?

अपनी दमदार पारी की बदौलत प्लेयर ऑफ द मैच चुने जाने वाले यशस्वी जायसवाल ने उन पर भरोसा करने के लिए कप्तान और टीम के सहयोगी सदस्यों का आभार जताया। उन्होंने कहा, 'अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट आसान नहीं है लेकिन मैं अपनी बल्लेबाजी का लुत्फ उठाने का प्रयास कर रहा हूं। हार्दिक भाई और टीम के सहयोगी सदस्य जिस तरह से मुझ पर भरोसा कर रहे है उससे मैं खुश हूं।'

शुभमन के साथ साझेदारी पर दी प्रतिक्रिया

शुभमन गिल के साथ अपनी रिकॉर्डतोड़ साझेदारी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘शुभमन के साथ बल्लेबाजी करना शानदार रहा। हम गेंदबाजों के खिलाफ योजना बना कर खेल रहे थे। हम बात कर रहे थे कि किस गेंदबाज के खिलाफ आक्रामक रूख अपनाना है। यह हमारी साझेदारी के लिए जरूरी था।’

टीम इंडिया के पास इतिहास रचने का मौका

5 मैच की सीरीज का 5वां और निर्णायक मुकाबला इसी मैदान पर रविवार को खेला जाएगा, जहां दोनों टीम के पास सीरीज जीतने का सुनहरा मौका है। टीम इंडिया जहां 0-2 से पिछड़ने के बाद इतिहास रचने की दहलीज पर खड़ी है तो वहीं वेस्टइंडीज के पास 2016 के बाद भारत के खिलाफ सीरीज जीतने का मौका है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि मैं टीम के अनुसार खेलना चाहता हूं। जैसी टीम की जरुरत हो वैसी बल्लेबाजी करना मुझे पसंद है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited