IND vs WI: टीम की जरुरत के हिसाब से खेलना मेरी प्राथमिकता, प्लेयर ऑफ द मैच बने यशस्वी बोले

यशस्वी जायसवाल की शानदार 84 रन की पारी के दम पर भारत ने वेस्टइंडीज को 9 विकेट से हरा दिया। मैच के बाद जायसवाल ने गेंदबाजों के खिलाफ अपनी योजना के बारे में बताया कि कैसे उन्होंने गिल के साथ गेंदबाजों को टार्गेट किया। जायसवाल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

यशस्वी जायसवाल (साभार-AP)

मुख्य बातें
  • जायसवाल बने प्लेयर ऑफ द मैच
  • दूसरे ही मैच में खेली अर्धशतकीय पारी
  • भारत ने की सीरीज में 2-2 की बराबरी

तीसरे टी20 मुकाबले में सूर्यकुमार यादव और फिर चौथे मुकाबले में युवा यशस्वी जायसवाल की 51 गेंद में नाबाद 84 रन की पारी की बदौलत टीम इंडिया ने सीरीज में 2-2 की बराबरी कर ली। टीम इंडिया को जीत के लिए 179 रन बनाने थे, जिसे उसने 17 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर आसानी से हासिल कर लिया। अपने दूसरे ही टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में अर्धशतक जड़ने वाले यशस्वी ने अपनी पारी में 11 चौके और 3 छक्के लगाए।

उन्होंने अपने साथी खिलाड़ी गिल के साथ पहले विकेट के लिए केवल 93 गेंद में विस्फोटक 165 रन की साझेदारी की। दोनों ने वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की जम कर खबर ली। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने 5 मैच की सीरीज में 2-2 की बराबरी कर ली और रविवार को उसके पास इतिहास रचने का मौका है।

जीत के बाद क्या बोले यशस्वी?

End Of Feed