प्लेयर ऑफ द सीरीज यशस्वी जायसवाल ने खोला इंग्लैंड के खिलाफ अपनी सफलता का राज
यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवार्ड जीतने के बाद अपनी सफलता का राज साझा किया है। जानिए उन्होंने टीम इंडिया की 4-1 से सीरीज जीत में अहम भूमिका निभाने के बाद क्या कहा?
यशस्वी जायसवाल
धर्मशाला: प्लेयर ऑफ द सीरिज यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला में मिली अप्रतिम सफलता का श्रेय पारी की शुरूआत करते हुए गेंदबाजों पर दबाव बनाने की अपनी रणनीति को दिया। जायसवाल ने श्रृंखला में दो शतक और तीन अर्धशतक समेत 712 रन बनाये। उन्होंने कहा,'मैं सिर्फ गेंदबाजों पर दबाव बनाने के बारे में सोच रहा था। यही रणनीति थी और इस पर अडिग रहना था।'
मैं जमीन पर रखना चाहता हूं अपने पैर
एक श्रृंखला में 700 से अधिक रन बनाने वाले सुनील गावस्कर के बाद दूसरे भारतीय बने जायसवाल ने कहा कि वह अपने पैर जमीन पर रखना चाहते हैं।उन्होंने कहा,'मैंने श्रृंखला का पूरा मजा लिया। मैं एक समय पर एक मैच के बारे में ही सोच रहा हूं। मैं यही सोचता हूं कि टीम के लिये कैसे योगदान दे सकता हूं और कैसे जीत तक ले जा सकता हूं।'
गेंदबाजों पर दबाव बनाने की थी रणनीति
कप्तान रोहित शर्मा ने कहा,'उसे लंबा सफर तय करना है और उसकी उपलब्धि देखकर अच्छा लग रहा है। उसके जैसा प्रतिभाशाली खिलाड़ी गेंदबाजों पर शुरू से ही दबाव बना सकता है। आगे काफी चुनौतियां होंगी लेकिन उसे चुनौतियां पसंद है।'
लैंग्थ पर है कुलदीप का फोकस
प्लेयर ऑफ द मैच बने कुलदीप यादव ने कहा कि वह अपने स्पैल में अच्छी लैंग्थ पर फोकस कर रहे हैं। उन्होंने कहा, 'मेरा फोकस अच्छी लैंग्थ पर है और इस प्रारूप में यह स्पिनरों के लिये काफी जरूरी है। मैं इस बारे में ज्यादा नहीं सोचता कि बल्लेबाज क्या करने की कोशिश कर रहा है।'कुलदीप ने रांची में बेन स्टोक्स के विकेट को और यहां जैक क्रॉली के विकेट को अपना पसंदीदा बताया। उन्होंने कहा,'रांची में गेंदबाजी करके मजा आया । विकेट धीमा था और स्टोक्स का विकेट लेना अच्छा रहा । यहां क्रॉली का विकेट खूबसूरत गेंद पर लिया।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited