ICC टेस्ट रैंकिंग में यशस्वी का जलवा, हिटमैन ने भी लगाई छलांग

ICC Test Rankings: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल द्वारा जारी की गई ताजा रैंकिंग में भारतीय स्टार खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल को बंपर फायदा हुआ है। यशस्वी के अलावा हिटमैन ने भी बंपर छलांग लगाई है और अपने कद और बढ़ा दिया है।

यशस्वी जायसवाल

ICC Test Rankings: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल द्वारा बुधवार को ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी कर दी गई है। इसमें राजकोट टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ 214 रनों की अविश्वसनीय पारी के बाद यशस्वी जयसवाल ने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में अपनी बढ़त जारी रखी है।जायसवाल लगातार कमाल कर रहे हैं। उन्होंने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट में लगातार दो दोहरे शतक लगाकर अपना नाम शीर्ष खिलाड़ियों में शामिल कर लिया है।

संबंधित खबरें

राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ यशस्वी के 214 रन के नाबाद स्कोर ने न केवल भारत को 434 रन की शानदार जीत दिलाई, बल्कि उन्हें आईसीसी पुरुष टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में 14 पायदान ऊपर 15वें स्थान पर पहुंचने में भी मदद की। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने भी पहली पारी में शतक जड़कर अच्छी प्रगति की है और 12वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

संबंधित खबरें

रवींद्र जडेजा को भी बंपर फायदा

संबंधित खबरें
End Of Feed