ये तो बस शुरुआत है: यशस्वी जायसवाल ने पहला शतक जड़ने के बाद भरी हुंकार, जानिए क्या कुछ कहा

Yashasvi Jaiswal, India vs West Indies 1st Test: टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने अपने करियर के पहले ही टेस्ट मैच में शतक जड़ दिया है और वो तेजी से अपने दोहरे शतक की ओर भी बढ़ रहे हैं। यशस्वी जायसवाल ने अपने पहले टेस्ट शतक के बाद क्या कुछ कहा, आइए जानते हैं।

यशस्वी जायसवाल (AP)

मुख्य बातें
  • भारत बनाम वेस्टइंडीज पहला टेस्ट मैच
  • यशस्वी जायसवाल ने पहले ही मैच में जड़ा शतक
  • शतक के बाद यशस्वी ने कहा- ये शुरुआत है
IND vs WI 1st Test, Yashasvi Jaiswal Century: अपने पहले टेस्ट में शतक जड़ने से खुश भारतीय सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने कहा कि यह तो बस ‘शुरुआत’ है और वह अपने करियर को काफी आगे तक ले जाना चाहेंगे। इस वामहस्त बल्लेबाज ने खुलासा किया कि वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरुआती टेस्ट से पहले कप्तान रोहित शर्मा के शब्दों ने उन्हें अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।
यह 21 साल का खिलाड़ी तीसरे दिन की समाप्ति पर 143 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है जिससे भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी बढ़त को 162 रन तक पहुंचा दिया। जायसवाल ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ यह तो सिर्फ मेरे करियर का आगाज है। कोशिश करूंगा कि कितना लंबा लेकर जा सकूं।’’
इस युवा बल्लेबाज ने 215 गेंद में अपना शतक पूरा किया और इस दौरान रोहित ने उनका शानदार तरीके से साथ दिया। दोनों ने पहले विकेट के लिये 229 रन की साझेदारी की। यह टेस्ट में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की ओर से पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी थी। इससे पहले यह रिकॉर्ड वीरेंद्र सहवाग और वसीम जाफर के नाम था। इस जोड़ी ने 2006 ग्रोस आइलेट टेस्ट में 159 रन की साझेदारी की थी।
End Of Feed