Irani Cup: दोहरा शतक जमाने के बाद 21 साल के खिलाड़ी ने अगली ही पारी में जड़ा शानदार शतक

ग्वालियर के कप्तान रूप सिंह स्टेडियम में चल रहे ईरानी कप के चौथे दिन रेस्ट ऑफ इंडिया ने दूसरी पारी को 85/1 रन से आगे खेलना शुरू किया। टीम ने मेजबान मध्यप्रदेश के खिलाफ 390 से ज्यादा रन की बढ़त हासिल कर ली है। रेस्ट ऑफ इंडिया के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने दूसरी पारी में भी शानदार बल्लेबाजी कर टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचाया।

शतक जमाने के बाद यशस्वी जायसवाल। (फोटो - बीसीसीआई के ट्विटर से)

मध्यप्रदेश के खिलाफ पहली पारी में दोहरा शतक जमाने के बाद रेस्ट ऑफ इंडिया के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का दूसरी पारी में भी शानदार प्रदर्शन जारी है। यशस्वी जायसवाल ने ईरानी कप के चौथे दिन 58 रन से आगे खेला शुरू किया। लंच टाइम से पहले यशस्वी ने आक्रामक पारी खेलकर अपना शतक पूरा किया और टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचाया। यशस्वी जायसवाल ने मध्यप्रदेश के खिलाफ पहली पारी में दोहरा शतक जमाकर टीम के स्कोर 400 के करीब तक पहुंचाया था। लंच टाइम तक रेस्ट ऑफ इंडिया ने 7 विकेट के नुकसान पर 201 रन बना लिए थे। इसके साथ ही टीम ने मध्यप्रदेश के खिलाफ 391 रन की बढ़त बना ली है।

103 गेंद में पूरा किया शतक

End Of Feed