टीम इंडिया में मौका मिलने पर कैसा था यशस्वी के पिता का रिएक्शन, खुद क्रिकेटर ने किया साझा

पहली बार टीम इंडिया में शामिल किए गए युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने अपने पिता की पहली प्रतिक्रिया के बारे में बताया है जब उन्हें पहली बार पता चला कि उनके बेटे का चयन टीम इंडिया में हुआ है। आपको बता दें कि वेस्टइंडीज दौरे के लिए जो टीम का ऐलान हुआ है, उसमें यशस्वी का भी नाम है।

यशस्वी जायसवाल (साभार-IPL)

मुख्य बातें
  • टीम इंडिया में युवा बल्लेबाज यशस्वी को मौका
  • क्या थी पिता की पहली प्रतिक्रिया
  • खुद यशस्वी जायसवाल ने किया शेयर

जुलाई में होने वाले वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम के टेस्ट और वनडे टीम का ऐलान कर दिया गया है। इस स्क्वॉड में पहली बार यशस्वी जायसवाल को शामिल किया गया है। जयसवाल को टेस्ट टीम में जगह मिली है। टीम इंडिया वेस्टइंडीज दौरे पर दो टेस्ट मैच खेलेगी। टीम इंडिया में जगह मिलने के बाद यशस्वी के पिता की प्रतिक्रिया भावुक करने वाली थी। खुद यशस्वी जायसवाल ने बताया कि जब उनके पिता को इस बारे में पता चला तो उनकी पहली प्रतिक्रिया क्या थी?

संबंधित खबरें

भावुक हो गए थे यशस्वी के पिता

संबंधित खबरें

पीटीआई से बात करते हुए यशस्वी जायसवाल ने बताया 'मेरे पिता तो जब इस बारे में पता चला तो वह रोने लगे। हालांकि, मैं अब तक मां से नहीं मिला है। प्रैक्टिस के लिए मैं सुबह से बाहर था। कुछ समय बाद मैं अपनी मां से मिलूंगा।'

संबंधित खबरें
End Of Feed