यशस्वी जायसवाल ने बताया टेस्ट करियर के शुरुआती दौर में सफलता का राज
भारत के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने करियर के शुरुआती दौर में अपनी सफलता का राज साझा किया है। उन्होंने बताया है कि सीनियर खिलाड़ियों से मिली है उन्हें कैसी सलाह?

यशस्वी जायसवाल
पोर्ट ऑफ स्पेन: वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में पदार्पण के साथ पारी की शुरूआत करके शानदार प्रदर्शन करने वाले यशस्वी जायसवाल ने इसका श्रेय कप्तान रोहित शर्मा के साथ क्रीज पर लगातार बात करते रहने को दिया है। जायसवाल और रोहित ने डॉमिनिका में पहले टेस्ट में 229 रन की साझेदारी की थी जबकि यहां दूसरे टेस्ट में 139 रन की साझेदारी करके भारत को अच्छी शुरुआत दी।
अच्छा लगता है रोहित भैया के साथ बल्लेबाजी करना
पहले टेस्ट में 171 रन बनाने के बाद यहां 74 गेंद में 57 रन बनाने वाले जायसवाल ने कहा, 'रोहित भैया के साथ बल्लेबाजी करना अच्छा लगता है। हम लगातार हालात के बारे में बात करते रहते हैं और आगे कैसे खेलना है, हम क्या कर सकते हैं वगैरह। उनके साथ बल्लेबाजी करना शानदार है।'
सुनो सबकी करो मन की
जायसवाल ने कहा कि उनकी सफलता का राज यह है कि वह हर किसी के अनुभव से सीखते हैं लेकिन करते वही है जो उन्हें रास आता है। राहुल द्रवि़ड़, विराट कोहली और बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड से मिली सलाह के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, 'हर किसी का चीजों को बताने का अपना तरीका है और अपना अनुभव है। मैं सभी की सुनता हूं और जो मेरे खेल के अनुकूल होता है, वह करता हूं। अनुभवी खिलाड़ी जब बोलते हैं तो सीखने के लिये बहुत कुछ होता है। मैं उसे सुनता हूं और अपने खेल के अनुरूप उसे अपनाने की कोशिश करता हूं । उनके अनुभव से छोटी छोटी बातें सीखना बहुत अच्छा लगता है।'
जब बल्लेबाजी करूं तब अच्छा प्रदर्शन करूं
यह पूछने पर कि सब कुछ पाने के लिये काफी संघर्ष झेलने के कारण क्या हर प्रारूप में उनके भीतर रन बनाने की भूख है, जायसवाल ने कहा,'हां। मेरी यही इच्छा है कि जब भी बल्लेबाजी के लिये उतरूं तो टीम के लिये सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करूं। हर मैच में योगदान देना चाहता हूं।'
पहले मैच में दोहरे शतक से चूकने का दुख जताते हुए उन्होंने कहा,'निश्चित तौर पर मैं दुखी हूं। लेकिन यह होता है। मुझे हर अनुभव से सीखना है। जब भी बल्लेबाजी करूं तो लंबी पारी खेलने की कोशिश करूं। दबाव का, हालात का, विकेट का , माहौल का हर चीज का मजा ले रहा हूं।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

DCW vs MIW Match Toss Update: आज का टॉस कौन जीता, क्लोजिंग सेरेमनी के कारण देर से होगा टॉस

डीसी बनाम एमआई क्रिकेट स्कोर: क्या दिल्ली का खुलेगा खाता या मुंबई दूसरी बार बनेगा चैंपियन, डब्ल्यूपीएल 2025 दिल्ली वर्सेस मुंबई का फाइनल मुकाबला आज

Rohit Sharma Test Captaincy: बीच आईपीएल में तय होगा रोहित की टेस्ट कप्तानी का भविष्य

टीम इंडिया के लक्ष्मण पहुंचे राम नगरी, देखें वीडियो (Video)

IPL 2025: होता है प्राइस टैग का असर, केकेआर की रणनीति पर बोले उप-कप्तान अय्यर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited