IND vs ZIM: जिम्बाब्वे के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने वाले यशस्वी जायसवाल ने दिया बड़ा बयान
India vs Zimbabwe, Yashasvi Jaiswal Statement: जिम्बाब्वे के खिलाफ चौथे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने ताबड़तोड़ पारी खेली और अपनी टीम को लगातार तीसरी जीत दिलाई। उन्होंने शुभमन गिल के साथ शानदार साझेदारी की। इस जीत के साथ यशस्वी ने बड़ा बयान दिया।

शुभमन गिल के साथ यशस्वी जायसवाल। (फोटो- BCCI Twitter)
India vs Zimbabwe, Yashasvi Jaiswal Statement: सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने खुलासा किया कि जिंबॉब्वे के खिलाफ चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में वह और कप्तान शुभमन गिल बिना किसी नुकसान के लक्ष्य हासिल करना चाहते थे जिसमें वह सफल भी रहे। जिम्बाब्वे ने भारत के सामने 153 रन का लक्ष्य रखा था। जायसवाल और गिल ने नाबाद अर्धशतक जमाए जिससे भारत ने 15.2 ओवर में लक्ष्य हासिल करके 10 विकेट से जीत दर्ज की।
जायसवाल ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा साझा किए गए वीडियो में कहा,‘हम केवल मैच का सकारात्मक अंत करने के बारे में सोच रहे थे और यह सुनिश्चित करना चाहते थे कि टीम जीते और हम बिना किसी नुकसान के लक्ष्य हासिल करें।’ इस मैच में जीत से भारत ने पांच मैच की श्रृंखला में 3-1 से अजेय बढ़त हासिल की। जायसवाल ने शुरू से आक्रामक रवैया अपनाया और नाबाद 93 रन बनाए, जिसमें 12 चौके और दो छक्के शामिल हैं। उन्होंने कहा,‘मैंने आज खेल का पूरा आनंद लिया। शुभमन भाई के साथ शानदार अनुभव रहा। मुझे जब भी भारत की तरफ से खेलने का मौका मिला मैंने उसका पूरा लुत्फ उठाया और मुझे गर्व महसूस हुआ।’
जायसवाल भारत के टी20 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य भी थे और उन्होंने कहा कि इस ऐतिहासिक प्रतियोगिता का हिस्सा बनने से वह गौरवान्वित महसूस करते हैं। उन्होंने कहा,‘विश्व कप चैंपियन टीम का हिस्सा होने से मुझे काफी कुछ सीखने को मिला। मैं वास्तव में काफी उत्साहित था। मुझे जब भी मौका मिला मैं अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का प्रयास करता हूं तथा यह सुनिश्चित करता हूं कि मैं टीम के लिए योगदान दे रहा हूं और अपनी टीम के लिए मैच जीत रहा हूं।’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

CSK के पूर्व खिलाड़ी ने धोनी को लेकर कह दी बड़ी बात, हार के बाद आई ये प्रतिक्रिया

PAK vs NZ Highlights: न्यूजीलैंड ने 73 रन से जीता पहले वनडे, काम नहीं आई बाबर और सलमान की जुझारू पारी

Purple Cap Leaderboard: शार्दुल को पीछे छोड़ पर्पल कैप होल्डर बने अफगानिस्तान के स्पिन गेंदबाज

IPL Schedule Update: IPL शेड्यूल में हुआ बदलाव, अब इस दिन खेला जाएगा कोलकाता और लखनऊ का मैच

GT vs MI Dream11 Prediction: अपने घर पर मुंबई के सामने उतरेगी गुजरात टाइटंस, मैच से पहले चुनें ड्रीम इलेवन टीम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited