IND vs ENG: यशस्वी जायसवाल ने इस चीज को दिया अपनी सफलता का श्रेय

IND vs ENG: टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैच की टेस्ट सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली। विशाखापट्टनम में खेले गए दूसरे टेस्ट मुकाबले में उसने इंग्लैंड को 106 रन से पटखनी दी। टीम इंडिया ने इंग्लैंड टीम को हर मोर्चे पर पछाड़ा।

यशस्वी जायसवाल (साभार-AP)

विशाखापट्टनम टेस्ट जीतकर टीम इंडिया यदि 5 मैच की सीरीज में बरबरी कर पाई तो इसके पीछे सबसे बड़ा कारण यशस्वी की बल्लेबाजी रही। इस युवा बल्लेबाज ने अपने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक उस वक्त जड़ा जब बाकी सीनियर खिलाड़ी सस्ते में चलते बने। यशस्वी की 209 की पारी के दम पर ही टीम इंडिया पहली पारी में 300 से ज्यादा रन के आंकड़े को छू पाई और इंग्लैंड पर दबाव बना पाई। इस मुकाबले में जिस तरह से उन्होंने बल्लेबाजी की उसकी तारीफ हर तरफ लोग कर रहे हैं।

संबंधित खबरें

ऐसे में यशस्वी ने भी अपनी सफलता को लेकर प्रतिक्रिया दी और इसका श्रेय अपने डेली रूटीन को दिया। यशस्वी जायसवाल ने कहा है कि वह नियमित चीजों पर ध्यान देते हैं और रन अपने आप बनते हैं। जायसवाल दिनचर्या पर बहुत जोर देते हैं और अपना काम ऐसे तरीके से करते हैं जो उनके शरीर के अनुकूल हो जिससे वह जो भी करते हैं उसमें अच्छा स्वास्थ्य और बेहतर उत्पादकता होती है। बाएं हाथ के 22 साल के इस बल्लेबाज के दोहरे शतक की दूसरे क्रिकेट टेस्ट में भारत की 106 रन की जीत में अहम भूमिका रही जिससे मेजबान टीम ने पांच मैच की श्रृंखला 1-1 से बराबर कराई।

संबंधित खबरें

वेस्टइंडीज के खिलाफ दोहरे शतक से चूकने का है गम

संबंधित खबरें
End Of Feed