T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप में अपनी अलग छाप छोड़ सकते हैं जायसवाल सहित ये युवा खिलाड़ी
T20 World Cup: 2 जून से टी20 वर्ल्ड कप का आगाज हो रहा है। इस वर्ल्ड कप में जहां रोहित और विराट जैसे सुपरस्टार खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे वहीं कुछ युवा खिलाड़ी भी अपनी छाप छोड़ सकते हैं। ऐसे ही कुछ युवा खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में युवा खिलाड़ी (साभार-ICC)
टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज 2 जून से होने वाला है। 29 जून तक चलने वाले क्रिकेट के इस महाकुंभ में इस बार 20 टीम भाग ले रही है। इस बार इस टूर्नामेंट में विराट और रोहित जैसे सुपरस्टार खिलाड़ी के साथ कई एक्साइटिंग युवा खिलाड़ी अपनी छाप छोड़ते नजर आएंगे। आइए नजर डालते हैं उन युवा खिलाड़ियों पर जो इस बार टी20 वर्ल्ड कप में एक्शन होंगे।
भारत: यशस्वी जयसवाल (बल्लेबाज)
यशस्वी जयसवाल एक होनहार युवा बल्लेबाज हैं जिन्होंने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों जगह कम वक्त में अपनी छाप छोड़ी है। उनकी आक्रामक बल्लेबाजी और दबाव में शानदार क्रिकेट खेलने की कला ने उन्हें विश्वसनीय खिलाड़ी के रूप में लोकप्रियता दिलाई है। इतनी कम उम्र में यशस्वी की तकनीकी कौशल और परिपक्वता देखकर टी20 वर्ल्ड कप में उनकी बल्लेबाजी पर सबकी नजर होगी।
इंग्लैंड: हैरी ब्रुक (बल्लेबाज)
23 वर्षीय इंग्लिश बल्लेबाज ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी शैली से काउंटी चैंपियनशिप में तहलका मचाया है। वह तेजी से रन बनाने और पावर हिटिंग के लिए जाने जाते हैं। डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड की टीम कैसा प्रदर्शन करेगी ये कुछ हद तक हैरी ब्रुक की बल्लेबाजी पर निर्भर करेगा। ब्रुक 30 टी20 मैच में 144 की स्ट्राइक रेट से 545 रन बना चुके हैं जिसमें दो अर्धशतक भी शामिल है।
अफगानिस्तान: नूर अहमद (स्पिन गेंदबाज)
नूर अहमद ने अपनी स्पिन गेंदबाजी से कम वक्त में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। उनका करियर भले ही छोटा हो लेकिन वेस्टइंडीज और अमेरिका की पिच पर वह अपनी टीम के लिए प्रभावी साबित हो सकते हैं। नूर 7 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 6 विकेट चटका चुके हैं।
बांग्लादेश: तौहीद हृदयोय (बल्लेबाज)
दाएं हाथ का यह युवा बल्लेबाज हाल के बांग्लादेश प्रीमियर लीग सीज़न में बेहतरीन फॉर्म में था। वह अपने शानदार स्ट्रोकप्ले और बड़ी पारी खेलने की क्षमता के लिए जाने जाते हैं। तौहीद की खास बात यह है कि वह ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी कर सकते हैं जो वेस्टइंडीज की पिचों पर कारगर साबित हो सकती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

गुजरात टाइटंस के सहायक कोच ने शुभमन गिल की टेस्ट कप्तानी दावेदारी पर दिया बड़ा बयान

गुस्से में कुलदीप यादव बीच मैदान अंपायर पर भड़क उठे, देखिए VIDEO

LSG vs SRH Dream11 Prediction: लखनऊ और हैदराबाद का मुकाबला, मैच से पहले चुनें ड्रीम इलेवन टीम

LSG vs SRH Pitch Report: लखनऊ और हैदराबाद के बीच आज के आईपीएल मैच की पिच रिपोर्ट

LSG vs SRH Aaj Ka Match Kaun Jitega: लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबले से पहले जानें आज का मैच कौन जीतेगा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited