आकाश चोपड़ा ने की यशस्वी जायसवाल के बारे में बड़ी भविष्यवाणी, इस मुकाम पर करेंगे करियर का अंत

Yashasvi Jaiswal Player of the Series: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में धमाकेदार प्रदर्शन के बल पर प्लेयर ऑफ द सीरीज बनने वाले युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के बारे में आकाश चोपड़ा ने बहुत बड़ी भविष्यवाणी कर दी है। जानिए आकाश चोपड़ा ने क्या कहा?

Yashasvi Jaiswal

यशस्वी जायसवाल

धर्मशाला: टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की घरेलू टेस्ट सीरीज में धमाल मचाने वाले युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की जमकर तारीफ की है। यशस्वी जायसवाल ने पांच मैच की सीरीज में 712 रन 2 शतक और तीन अर्धशतक की मदद से बनाए। यशस्वी का सीरीज में स्ट्राइक रेट 79.91 और औसत 89 का रहा। सीरीज में जड़े दोनों शतकों का यशस्वी ने दोहरे शतक में तब्दील किया। 214* उनकी सीरीज में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा।

बनेंगे भारत के सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ लेफ्ट हैंडर

यशस्वी ने सीरीज के दौरान अपनी आतिशी बल्लेबाजी से सबको प्रभावित किया। एक सीरीज में यशस्वी 700 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले सुनील गावस्कर के बाद दूसरे भारतीय बल्लेबाज भी बने। सीरीज के दौरान यशस्वी ने 26 छक्के जड़े जो कि एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है। यशस्वी को इस शानदार और यादगार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। ऐसे में आकाश चोपड़ा ने धर्मशाला टेस्ट की समाप्ति के बाद यशस्वी जायसवाल की जमकर तारीफ की और कहा कि यशस्वी अपने नाम की तरह दुनिया में प्रसिद्धि प्राप्त करेंगे। यशस्वी अपने करियर का अंत भारत के बांए हाथ के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज के रूप में करेंगे।

शानदार रहा है अबतक यशस्वी का करियर

यशस्वी ने पिछले साल वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने टेस्ट करियर की धमाकेदार शुरुआत की थी। यशस्वी ने अपने डेब्यू मैच में 171 रन की पारी खेलकर यह बता दिया था को वो लंबी रेस के खिलाड़ी हैं। अबतक खेले करियर के 9 टेस्ट मैच की 16 पारियों में यशस्वी ने एक बार नाबाद रहते हुए 70.07 के औसत और 68.53 की इकोनॉमी के साथ 1028 रन बना लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 4 अर्धशतक जड़े हैं। उनके नाम भारत के लिए सबसे कम टेस्ट में एक हजार रन बनाने का रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited