Year Ender 2024: टीम इंडिया के लिए यादगार रहा टी20 वर्ल्ड कप, जानिए महामुकाबले में कैसा रहा था हिटमैन की पलटन का प्रदर्शन

Year Ender 2024: टीम इंडिया के लिए साल 2024 यादगार रहा। इस साल रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप के खिताब पर कब्जा जमाया। इसी ट्रॉफी के साथ टीम इंडिया ने आईसीसी ट्रॉफी का सूखा खत्म किया। आइए जानते हैं कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत का कैसा सफर रहा।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 ट्रॉफी के साथ भारतीय टीम के खिलाड़ी। (फोटो- BCCI Twitter)

Year Ender 2024: साल 2024 का आखिरी महीना चल रहा है। इस महीने का 12 दिन बीत चुका है। लेकिन यह साल क्रिकेट फैंस के लिए काफी यादगार रहा है। अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में हुए टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के खिताब पर कब्जा भी जमाया। टीम को यह ट्रॉफी टी20 वर्ल्ड कप में 17 साल बाद फिर से मिली। इसके साथ ही टीम ने आईसीसी ट्रॉफी का सूखा खत्म किया। वहीं, रोहित शर्मा भी अपने करियर के अंतिम पड़ाव में आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम करने सफल रहे। आइए जानते हैं कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत का कैसा प्रदर्शन रहा था और टीम इंडिया के टॉप स्कोरर और टॉप विकेटटेकर कौन रहे थे।

भारत का टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ऐसा रहा था प्रदर्शन

पहला मैच: भारत बनाम आयरलैंड

टी20 वर्ल्ड कप में भारत का पहला मुकाबला 5 जून 2024 को न्यूयॉर्क में खेला गया था। इस मुकाबले में टीम इंडिया का सामना आयरलैंड से हुआ था। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने आयरलैंड को 46 गेंद शेष रहते हुए 8 विकेट से जीत दर्ज की थी।

End Of Feed