Year Ender 2024: आईपीएल 2024 में टूटे रनों के सारे रिकॉर्ड, गुरु गंभीर के मार्गदर्शन में केकेआर ने 10 साल बाद जीता खिताब

Year Ender 2024: इस साल भारतीय क्रिकेट फैंस का आईपीएल 2024 में भी जमकर मनोरंजन हुआ। इस टूर्नामेंट में कई बड़े रिकॉर्ड टूटे। दो बार की चैंपियन टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने एक बार फिर से दमदार वापसी की और तीसरा खिताब अपने नाम कर लिया। आइए जानते हैं टूर्नामेंट की खास बातें

IPL 2024 KKR

आईपीएल 2024 जीतने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम (फोटो- IPL/BCCI)

Year Ender 2024: कैलेंडर के पन्ने खत्म हो रहे हैं और धीरे-धीरे ये साल भी अपने अंत की ओर बढ़ रहा है। भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए उतार-चढ़ाव से भरे रहे इस साल 2 महीने तक सभी का एक बार फिर से जमकर मनोरंजन हुआ। दरअसल मार्च के अंत से लेकर मई तक आईपीएल 2024 का आयोजन किया गया जिसमें रोमांच की सारी हदें पार हो गई। आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने मेंटर गौतम गंभीर का मार्गदर्शन में 10 साल बाद आईपीएल खिताब अपने नाम किया। इस सीजन में रनों की खूब बरसात हुई और बल्लेबाजी करने का एक नया तरीका देखने को मिला। आइए जानते हैं टूर्नामेंट की कुछ खास बातें।

कोलकाता नाइट राइडर्स ने 10 साल बाद जीता खिताब

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने आईपीएल 2024 में श्रेयस अय्यर की शानदार कप्तानी और गौतम गंभीर का मार्गदर्शन में फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को एकतरफा तरीके से हरा दिया और खिताब अपने नाम किया।

मुंबई इंडियंस का खराब प्रदर्शन: मुंबई इंडियंस ने इस सीज़न में खराब प्रदर्शन किया और प्लेऑफ़ में जगह बनाने में नाकाम रहे। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम ने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया।

सनराइजर्स हैदराबाद की विस्फोटक बल्लेबाजी

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम इस साल हर मैच में अपनी बल्लेबाजी की शैली के लिए छाई रही। टीम के दोनों ओपनर ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने हर गेंदबाज की पहली गेंद से ही धुलाई की और हर तरफ कहर बरपाया। इसके चलते टीम ने आठ साल बाद फाइनल भी खेला लेकिन वे हार गए।

इन युवा खिलाड़ियों ने किया इंप्रेस

यशस्वी जायसवाल: राजस्थान रॉयल्स के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल ने इस सीज़न में शानदार बल्लेबाजी की और कई रिकॉर्ड तोड़े।

प्रभसिमरन सिंह: पंजाब किंग्स के युवा बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से दर्शकों का मन मोहा।

अभिषेक शर्मा: अभिषेक शर्मा आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ी बने। उन्होंने 500 से ज्यादा रन बनाए और टीम को फाइनल में ले जाने में खास भूमिका निभाई

आईपीएल का भविष्य

आईपीएल 2024 एक बार फिर साबित कर गया कि यह दुनिया का सबसे रोमांचक टी20 क्रिकेट लीग है। इस लीग ने न केवल भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है, बल्कि दुनिया भर में क्रिकेट के लोकप्रियता को बढ़ाया है। आने वाले सालों में भी आईपीएल और अधिक रोमांचक और मनोरंजक होता जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited