Year Ender 2024: आईपीएल 2024 में टूटे रनों के सारे रिकॉर्ड, गुरु गंभीर के मार्गदर्शन में केकेआर ने 10 साल बाद जीता खिताब

Year Ender 2024: इस साल भारतीय क्रिकेट फैंस का आईपीएल 2024 में भी जमकर मनोरंजन हुआ। इस टूर्नामेंट में कई बड़े रिकॉर्ड टूटे। दो बार की चैंपियन टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने एक बार फिर से दमदार वापसी की और तीसरा खिताब अपने नाम कर लिया। आइए जानते हैं टूर्नामेंट की खास बातें

आईपीएल 2024 जीतने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम (फोटो- IPL/BCCI)

Year Ender 2024: कैलेंडर के पन्ने खत्म हो रहे हैं और धीरे-धीरे ये साल भी अपने अंत की ओर बढ़ रहा है। भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए उतार-चढ़ाव से भरे रहे इस साल 2 महीने तक सभी का एक बार फिर से जमकर मनोरंजन हुआ। दरअसल मार्च के अंत से लेकर मई तक आईपीएल 2024 का आयोजन किया गया जिसमें रोमांच की सारी हदें पार हो गई। आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने मेंटर गौतम गंभीर का मार्गदर्शन में 10 साल बाद आईपीएल खिताब अपने नाम किया। इस सीजन में रनों की खूब बरसात हुई और बल्लेबाजी करने का एक नया तरीका देखने को मिला। आइए जानते हैं टूर्नामेंट की कुछ खास बातें।

कोलकाता नाइट राइडर्स ने 10 साल बाद जीता खिताब

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने आईपीएल 2024 में श्रेयस अय्यर की शानदार कप्तानी और गौतम गंभीर का मार्गदर्शन में फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को एकतरफा तरीके से हरा दिया और खिताब अपने नाम किया।

End Of Feed