Year Ender 2024: इस साल हुई आईपीएल की मेगा नीलामी, कई खिलाड़ी हुए मालामाल, कुछ ने रचा इतिहास

Year Ender 2024, IPL Auction Rewind: इस साल खेल जगत के सबसे बड़े आयोजनों में से एक आयोजन ऐसा रहा जो मैदान में तो नहीं हुआ लेकिन यहां कई रिकॉर्ड बने। ये था आईपीएल 2025 के लिए खिलाड़ियों की मेगा नीलामी का आयोजन। जेद्दा में हुए इस बार के ऑक्शन में कई खिलाड़ियों ने कमाई का रिकॉर्ड बनाया और सभी 10 टीमें नए सिरे से तैयार हुईं।

Memorable Moments Of Year 2024 IPL 2025 Mega Auction

साल 2024 का यादगार खेल जगत का आयोजन (BCCI/IPL)

मुख्य बातें
  • 2024 में खेल जगत के सबसे बड़े आयोजन
  • आईपीएल 2025 मेगा नीलामी ने लूटी सुर्खियां
  • खिलाड़ियों की नीलामी में कमाई के कई रिकॉर्ड टूटे

IPL Auction 2025 -Rewind: इस साल क्रिकेट जगत में कई बेहतरीन सीरीज देखने को मिलीं, वेस्टइंडीज और अमेरिका ने मिलकर टी20 विश्व कप 2024 का आयोजन किया जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम ने दूसरी बार ये खिताब उठाने का सपना पूरा किया। साल 2024 में जितने भी खेल आयोजन हुए उसमें साल खत्म होते-होते नवंबर में दो दिवसीय आईपीएल 2025 की नीलामी ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं। इस बार खिलाड़ियों के लिए मेगा ऑक्शन का आयोजन हुआ था जहां अधिकतर खिलाड़ी बिकने को तैयार थे।

साल 2024 के इस सबसे बड़े खेल आयोजनों में से एक में आईपीएल नीलामी को भी गिनना गलत नहीं होगा क्योंकि इसी ऑक्शन ने दुनिया सबसे महंगी टी20 लीग का स्तर और ऊंचा किया और 2025 में होने वाले टूर्नामेंट की नींव रख दी। सभी 10 फ्रेंचाइजी टीमों ने करोड़ों रुपये खर्च करते हुए तमाम खिलाड़ियों को खरीदकर अपनी टीमें तैयार की जिस दौरान कई अनुभवी और युवा खिलाड़ियों ने इतिहास रचा। आइए एक नजर डालते इस नीलामी से जुड़ी 5 सबसे खास बातें।

  • आईपीएल 2025 की नीलामी का आयोजन भारत से बाहर जेद्दा (सउदी अरब) में हुआ जिसके लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर किया था। इनमें 1165 भारतीय और 409 विदेशी खिलाड़ी थे।
  • इस मेगा नीलामी में 10 फ्रेंचाइजी टीमों ने 182 खिलाड़ियों को खरीदा जिसमें 120 भारतीय खिलाड़ी रहे और 62 खिलाड़ी विदेशी थे।
  • इस बार की नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी के सभी पुराने रिकॉर्ड भारत के ऋषभ पंत ने तोड़ डाले जब लखनऊ सुपर जायंट्स ने उनको 27 करोड़ रुपये में खरीद लिया। दूसरे नंबर पर श्रेयस अय्यर भी पीछे नहीं रहे, उनको 26.75 करोड़ में पंजाब किंग्स ने खरीदा।
  • आईपीएल इतिहास का सबसे कम उम्र का खिलाड़ी इस नीलामी में बिका। भारत के 13 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी को राजस्थान रॉयल्स ने 1.1 करोड़ में खरीदा।
  • इस नीलामी से पहले हर टीम को अधिकतम 6 खिलाड़ियों को रिटेन करने की छूट थी। जिसमें अधिकतम 5 कैप्ड खिलाड़ी और दो अनकैप्ड खिलाड़ी हो सकते थे।
इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सीजन के लिए आय़ोजित हुई इस मेगा नीलामी में सभी टीमों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी बेहतरीन टीमें तैयार की। इस नीलामी में सबसे ज्यादा पैसा पंजाब किंग्स ने खर्च किया। उनके पास 110.50 करोड़ का सबसे बड़ा बजट था, जिसमें से उन्होंने 110.15 करोड़ खर्च कर दिए। आईपीए 2025 टूर्नामेंट की तारीखें घोषित हो चुकी हैं। टूर्नामेंट का आयोजन भारत में 14 मार्च 2025 से 25 मई 2025 के बीच खेला जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शिवम अवस्थी author

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited