Year Ender 2024: भारत ने 17 साल बाद जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, रोहित-कोहली के संन्यास से मायूस हुए फैंस

Year Ender 2024: भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए 2024 का साल हमेशा के लिए याद रखने वाला रहा है। इस साल रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने आईसीसी ट्रॉफी का सूखा खत्म किया और टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब अपने नाम किया। आइए जानते हैं भारत का कैसा रहा सफर

T20 World cup 2024 year ender

2024 टी20 वर्ल्ड कप जीत के बाद भारतीय टीम (फोटो- ICC/AP/X)

मुख्य बातें
  • भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खास रहा ये साल
  • टीम ने 17 साल बाद जीता टी20 वर्ल्ड कप
  • रोहित-कोहली ने लिया संन्यास

Year Ender 2024: दिसंबर का महीना आ गया है और ये साल अब धीरे-धीरे अंत की ओर बढ़ रहा है। 2023 वर्ल्ड कप के फाइनल में हार के गम की छाया लेकर शुरू हुए इस साल से भारतीय क्रिकेट फैंस को काफी उम्मीदें थी जो कि आखिरकार 29 जून 2024 को पूरी हो गई जब भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज और यूएसए में आयोजित किए गए टी20 वर्ल्ड कप 2024 के खिताब को अपने नाम किया। भारत ने 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया। आइए जानते हैं क्या-क्या खास रहा इस टूर्नामेंट में।

भारत ने नहीं गंवाया एक भी मैच

भारतीय क्रिकेट टीम का सफर इस टूर्नामेंट में शुरुआत से ही खास रहा। टीम ने वर्ल्ड कप 2024 में एक भी मैच नहीं गंवाया और फाइनल तक कुल 10 मैच जीतकर खिताब को अपने नाम किया। भारत की तरफ से अर्शदीप सिंह टॉप विकेटटेकर रहे वहीं हार्दिक पांड्या समेत बाकि खिलाड़ी भी हीरो रहे।

रोमांचक तरीके से जीता फाइनल

भारत और द.अफ्रीका के बीच खेला गया खिताबी मुकाबला काफी रोमांचक था और इसमें भारत द्वारा दिए गए 176 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए द.अफ्रीका की टीम एक समय जीत के करीब थी और उन्हें 30 गेंदों पर केवल 30 रन बनाने थे लेकिन भारत ने हार नहीं मानी और पहले हेनरी क्लासेन को आउट किया वहीं आखिरी ओवर में सूर्यकुमार यादव ने अपने करियर का सबसे महत्वपूर्ण कैच पकड़कर मिलर को पवेलियन भेजा और भारत ने 7 रनों से मैच जीत लिया।

कोहली-रोहित के संन्यास से दुखी हुए फैंस

भारत के टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद एक तरफ जहां फैंस सेलिब्रेट कर रहे थे और इसी बीच भारतीय टीम को सालों तक अपने कंधो पर लेकर चलने वाले विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टी20ई ने संन्यास का ऐलान कर दिया। उनके बाद रवींद्र जडेजा ने भी इस फॉर्मेंट को अलविदा कह दिया और इसी के साथ एक स्वर्णिम युग का अंत हुआ। इस फैसले से हालांकि फैंस के बीच थोड़ी मायूसी छा गई।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited