युवराज के पिता ने बताया क्यों टीम इंडिया के लिए जरूरी हैं रोहित और कोहली

रोहित-विराट के फॉर्म को लेकर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने बताया कि क्यों टीम इंडिया के लिए रोहित-विराट जैसे खिलाड़ियों की जरुरत है। दोनों को हालिया फॉर्म ठीक नहीं है और उन पर टेस्ट क्रिकेट छोड़ने का दबाव है।

रोहित शर्मा और योगराज सिंह (साभार-ICC)

भारत के पूर्व क्रिकेटर योगराज सिंह ने रोहित शर्मा, विराट कोहली की फॉर्म, इंडियन प्रीमियर लीग और महिला क्रिकेट जैसे मुद्दों पर आईएएनएस से खास बातचीत की। योगराज सिंह भारतीय टीम के पूर्व बाएं हाथ के बल्लेबाज युवराज सिंह के पिता भी हैं। योगराज सिंह ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "मेरे विचार में जब से आईपीएल आया है भारत में क्रिकेट में बहुत सुधार आया है।

बहुत सारे क्रिकेटरों को मौका मिला, बहुत सारे क्रिकेटरों के करियर बने। सबसे अच्छी बात ये हुई कि क्रिकेटर्स के लिए पैसा बहुत आया है। कई क्रिकेटरों की जिंदगी बन गई है। पहले इतना पैसा होता नहीं था। जबकि लोग खून पसीना बहाते थे। मुझे लगता है आईपीएल ने इस देश के लिए बहुत काम किया है। मैं इसके लिए बीसीसीआई को बधाई देता हूं। आज आईपीएल बहुत महत्वपूर्ण टूर्नामेंट बन चुका है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड भी बहुत खर्च कर रहा है और अब नए बच्चों को बहुत पैसे मिल रहे हैं। इसके लिए बीसीसीआई बधाई का पात्र है और आईपीएल देश के लिए वरदान बन चुका है।"

योगराज सिंह ने महिला प्रीमियर लीग पर भी बात की जो क्रिकेट को महिला-पुरुषों के लिए समान प्लेटफॉर्म बनाने की दिशा में बड़ा कदम है। उन्होंने अपनी बेटी अमरजोत कौर को याद करते हुए कहा कि मुझे खुशी है महिला प्रीमियर लीग फरवरी में शुरू होने जा रही है। मेरे विचार से चाहे महिला हों या पुरुष, दोनों को एक ही दर्जा देना चाहिए।

End Of Feed