दक्षिण अफ्रीकी कोच ने केपटाउन टेस्ट में हार के बाद कहा, किस्मत के घोड़े पर सवार होकर जीती टीम इंडिया
दक्षिण अफ्रीकी कोच ने केपटाउन टेस्ट में हार के बाद पिच को खराब करार देते हुए कहा है कि भारतीय टीम कौशल के नहीं किस्मत के भरोसे जीत दर्ज करने में सफल रही है। जानिए उन्होंने और क्या कहा?
दक्षिण अफ्रीका के हेड कोच शुकरी कोनराड
केपटाउन: दक्षिण अफ्रीका के मुख्य कोच शुकरी कोनराड ने गुरुवार को न्यूलैंड्स की पिच को ‘खराब’ करार दिया जिस पर खेल के इतिहास का सबसे छोटा टेस्ट मैच खेला गया और जहां कौशल से ज्यादा भाग्य की जरूरत थी। भारत ने 106.2 ओवर तक खेले गये मैच में दक्षिण अफ्रीका को पांच सत्र में सात विकेट से हरा दिया।
खत्म हो गए हैं क्रिकेट की सभी नैतिकता और मूल्य
कोनराड ने श्रृंखला 1-1 से बराबर छूटने के बाद कहा, 'नहीं जानता कि लोग क्या चाहते हैं कि मैं क्या कहूं। आपको स्कोर देखने की जरूरत है। डेढ़ दिन का टेस्ट मैच। आपको देखना होगा कि उन्होंने 80 रन (79 रन) का पीछा किस तरह किया। यह दुखद स्थिति है जब आपको कौशल से ज्यादा भाग्य की जरूरत हो। टेस्ट क्रिकेट के सभी नैतिकतायें और मूल्य खत्म हो गये हैं। हर कोई जानता था कि विकेट अच्छा नहीं था।'
किया पिच क्यूरेटर का बचाव
कोनराड ने न्यूलैंड्स के मुख्य क्यूरेटर ब्राम मोंग के प्रति सहानुभूति जतायी। उ न्होंने कहा,'मैं ब्राम मोंग को जानता हूं। वह अच्छा क्यूरेटर है। कभी कभार अच्छे क्यूरेटर भी खराब चीज या गलती कर बैठते हैं। इससे वह बेकार मैदानकर्मी नहीं हो जाता। वह काफी कुछ सीखेगा। वह भी इसे अच्छा बनाना चाहता होगा लेकिन उसने इस विकेट को जरूरत से ज्यादा तैयार कर दिया।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited