पाकिस्तान में मिला जूनियर जसप्रीत बुमराह, हूबहू करता है नकल-वीडियो हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो पाकिस्तान का बताया जा रहा है। इस वीडियो में एक नन्हा फैन हूबहू जसप्रीत बुमराह की तरह गेंदबाजी करता हुआ दिख रहा है। इस वीडियो को वसीम अकरम ने भी शेयर किया।

Cricket News Hindi, khel samachar, sports news hindi (131)

जसप्रीत बुमराह (साभार-ICC)

जसप्रीत बुमराह आज क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में दुनिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाज हैं। उन्होंने बीते कुछ सालों में खुद को बेस्ट बॉलर के तौर पर स्थापित किया है। बुमराह कितने बड़े गेंदबाज बन गए हैं कि अब उनकी पहचान केवल भारत के सबसे बड़े मैच विनर के तौर पर ही सीमित नहीं रह गई, बल्कि आने वाली पीढ़ी भी इस गेंदबाज की तरह बनने का सपना देखने लगी है। अब उनके फैंस भारत तक ही सीमित नहीं हैं, बल्कि उनकी दीवानगी सीमा लांघ चुकी है।
इसका एक उदाहरण तब देखने को मिला जब पाकिस्तान से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक छोटा बच्चा बुमराह के अनोखे गेंदबाजी एक्शन की हूबहू नकल करता हुआ बॉलिंग कर रहा है। इस वीडियो ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया।

वसीम अकरम ने भी की तारीफ

इस अनोखे बच्चे की तारीफ खुद स्विंग के सुल्तान वसीम अकरम ने भी की। उन्होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा 'वाह जी वाह, क्या एक्शन और कंट्रोल है बिल्कुल महान जसप्रीत बुमराब की तरह। मेरे लिए आज का यह बेस्ट वीडियो है।

वर्ल्ड चैंपियन को मिला है आराम

फिलहाल वर्ल्ड चैंपियन गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है। वह जिम्बाब्वे दौरे पर टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे। वह आगामी श्रीलंका दौरे पर भी एक्शन में नहीं होंगे। टीम इंडिया का श्रीलंका दौरा 27 जुलाई से 7 अगस्त तक चलेगा। ऐसे में जसप्रीत बुमराह दोबारा एक्शन में सितंबर में दिखेंगे जब बांग्लादेश दो टेस्ट मैच की सीरीज खेलने के लिए भारत आएगी।

टी20 वर्ल्ड कप में बुमराह
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में जसप्रीत बुमराह के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 4.17 की शानदार इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए आठ पारियों में 15 विकेट चटकाए। यही कारण है कि उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट (POTM) का पुरस्कार मिला। उनहोंने आयरलैंड और पाकिस्तान के खिलाफ़ प्लेयर ऑफ़ द मैच (POTM) का पुरस्कार जीता और दक्षिण अफ़्रीका के खिलाफ फाइनल में उस वक्त टीम इंडिया को मैच में वापसी दिलाई जब प्रोटियाज़ को 30 गेंदों में 30 रन चाहिए थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited