IPL खेलने से नहीं, राजस्थान रॉयल्स के इस लीजेंड से मिलने के लिए बेकरार हैं वैभव सूर्यवंशी
IPL 2025: ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स के द्वारा खरीदे गए सबसे युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी ने अपने दिल की बात बताई है। उन्होंने बताया कि आईपीएल में चुने जाने की खुशी तो है ही लेकिन उससे ज्यादा बड़ी खुशी भी उनका राजस्थान रॉयल्स में इंतजार कर रही है।
वैभव सूर्यवंशी बिहार क्रिकेट टीम (ANI/Jio Cinema)
IPL 2025: युवा सनसनी वैभव सूर्यवंशी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बनने की संभावना से उतने उत्साहित नहीं हैं जितना राजस्थान रॉयल्स में दिग्गज राहुल द्रविड़ से कोचिंग लेने को लेकर हैं।
पिछले महीने 13 वर्षीय सूर्यवंशी आईपीएल नीलामी में खरीदे जाने वाले सबसे कम उम्र के क्रिकेटर बन गए थे जिसमें उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा था जिसके कोच द्रविड़ होंगे। सूर्यवंशी ने कहा, ‘‘मुझे वाकई खुशी है कि मुझे आईपीएल में खेलने का मौका मिल रहा है। मैं आईपीएल में खेलने से ज्यादा राहुल द्रविड़ सर के मार्गदर्शन में खेलने के लिए उत्साहित हूं। मैं उनकी कोचिंग में खेलने के लिए खुश हूं। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘आईपीएल के लिए मेरे पास कोई रणनीति नहीं है। मैं बस वैसे ही खेलूंगा जैसा मैं खेलता हूं। ’’ सूर्यवंशी का यह भी मानना है कि भारतीय टीम ने हाल में आयोजित अंडर-19 एशिया कप में खराब प्रदर्शन नहीं किया। पर टीम फाइनल में बांग्लादेश से हारकर खिताब जीतने में विफल रही।
उन्होंने कहा कि आठ दिसंबर को फाइनल मुकाबले में भारत का बल्लेबाजी क्रम चरमरा गया और ऐसा किसी भी टीम के साथ हो सकता है। दुबई में हुए फाइनल में 199 रन का पीछा करते हुए भारतीय टीम 35.2 ओवर में 139 रन पर ढेर हो गई और उसे 59 रन से हार का सामना करना पड़ा। सूर्यवंशी ने पीटीआई वीडियो से कहा, ‘‘मैं यह नहीं कहूंगा कि हमने टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। ऐसे दिन भी आते हैं जब टीम की बल्लेबाजी चरमरा जाती है। फाइनल में हमारे साथ यही हुआ। ’’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें
PAK vs WI Highlights Day 1: रिजवान और शकील ने कराई वापसी, पहले दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान का स्कोर- 143/4
डियर क्रिकेट एक मौका और दे दो, 752 की औसत से बल्लेबाजी करने वाले क्रिकेटर वापसी करने के लिए है बेताब
ICC Champions Trophy 2025 India Squad Live: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कभी भी हो सकता है भारतीय टीम के स्क्वॉड का ऐलान, देखें पल-पल की अपडेट
मनु भाकर और डी गुकेश समेत भारत का मान बढ़ाने वाले कई खिलाड़ियों को मिला सम्मान, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिया अवॉर्ड
Kho Kho World Cup 2025: खो-खो वर्ल्ड कप 2025 से जुड़ा मिर्ची, राजधानी में भव्य ट्रॉफी टूर का करेगा आयोजन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited