बाबर आजम को विराट को फॉलो करना चाहिए, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने लगाया सेल्फिश होने का आरोप
Babar vs Virat: बाबर और विराट कोहली की तुलना अक्सर की जाती है। लेकिन इस बार पाकिस्तान के पूर्व कप्तान यूनिस खान ने बाबर को एक नसीहत दी है। उन्होंने बाबर पर बिना नाम लिए सेल्फिश होने का आरोप लगाया और विराट से सबक लेने की बात कही।
विराट कोहली और बाबर आजम (साभार-ICC)
Babar vs Virat: बाबर आजम और विराट कोहली जब तक खेलते रहेंगे तब तक उनकी तुलना होती रहेगी। इस बार दोनों की तुलना और किसी ने नहीं बल्कि पाकिस्तान के पूर्व कप्तान यूनिस खान ने की है। उन्होंने बाबर को नसीहत देते हुए कहा कि उन्हें विराट कोहली को फॉलो करना चाहिए। एक कार्यक्रम में बोलते हुए यूनिस खान ने एक तरफ तो बाबर की तारीफ की लेकिन साथ ही उन्हें विराट से कुछ सीखने की सलाह भी दे डाली।
उन्होंने कहा 'बाबर 15,000 रन स्कोर कर सकता लेकिन उन्हें उससे यह सोचना पड़ेगा कि उनके पास कप्तानी के अलावा भी पाने के लिए बहुत कुछ है। विराट को देखिए, उन्होंने कप्तानी छोड़ी और अब रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं। खिलाड़ी को सेल्फिश नहीं होना चाहिए बल्कि देश के बारे में सोचना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि यदि बाबर मैदान पर अच्छा करेंगे तो उसका असर परिणाम में साफ दिखेगा। मुझे ऐसा लग रहा है कि हमारे खिलाड़ी प्रदर्शन करने की जगह ज्यादा बोलना पसंद कर रहे हैं।
मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं बाबर आजम
बात बाबर की करें तो वह फिलहाल मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। वनडे वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन के बाद उनकी कप्तानी चली गई थी। उसके बाद उन्हें टी20 वर्ल्ड कप से पहले दोबारा कप्तान बनाया गया। टी20 वर्ल्ड कप में भी टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा और उसे अमेरिका जैसी टीम से भी हारकर पहले दौर से बाहर निकलना पड़ा। अब उनकी व्हाइट बॉल कैप्टेंसी पर भी तलवार लटकी हुई है। पाकिस्तान को अक्टूबर में इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है। यदि पाकिस्तान को WTC की रेस में बने रहना है तो उसे बाकी बचे सभी 7 मैच जीतने होंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें
IPL 2025, India Premier League Mega Auction Live: ऑक्शन से पहले देख लीजिए किस टीम के पास कितने पर्स, इन मार्की खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
FIP Promotion India Padel Open: चैतन्य शाह और विक्रम शाह ने मेन्स सेमीफाइनल में जगह बनाई
FIP Promotion India Padel Open: हुगोनेंक-स्यूक्स की जोड़ी ने फाइनल में जगह बनाई, अब अलसीना-रोस से होगा खिताबी मुकाबला
Champions Trophy 2025: पीसीबी ने चैम्पियंस ट्रॉफी विवाद सुलझाने को लेकर आईसीसी पर लगाया यह आरोप
FIP Promotion India Padel Open: अलसीना-रोस की जोड़ी तूफानी अंदाज में फाइनल में जगह बनाने में सफल रही
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited