'केवल एक चीज बची है..' Champions Trophy 2025 से पहले यूनुस खान ने कोहली से की इमोशनल अपील

Younis Khan emotional appeal to Virat Kohli: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर यूनिस खान चाहते हैं कि विराट कोहली पाकिस्तान में खेलें। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पाकिस्तान में खेली जानी है, हालांकि, टूर्नामेंट को लेकर भारी अनिश्चितताएं हैं क्योंकि अभी तक बीसीसीआई ने इसकी मंजूरी नहीं दी है।

विराट कोहली युनूस खान (फोटो- ICC/X)

Younis Khan emotional appeal to Virat Kohli: अगले साल खेली जाने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी को लेकर अभी तक सस्पेंस बरकरार है। इसकी मेजबानी पाकिस्तान को दी गई है और वह इसकी तैयारियों में जुट गया है लेकिन अभी तक भारतीय टीम का इसमें भाग लेना तया नहीं माना जा रहा है। इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर यूनुस खान ने किंग कोहली से विशेष मांग कर दी है।
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर यूनिस खान चाहते हैं कि विराट कोहली पाकिस्तान में खेलें। भारत और पाकिस्तान ने 2012-13 से द्विपक्षीय श्रृंखला नहीं खेली है। भारत ने 2008 के एशिया कप के बाद से पाकिस्तान का दौरा भी नहीं किया है।पाकिस्तान को 2023 एशिया कप की मेजबानी करनी थी, हालांकि बीसीसीआई द्वारा टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने से इनकार करने के बाद टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में खेला गया। जिसमें कुछ मैच पाकिस्तान में और अन्य महत्वपूर्ण मैच श्रीलंका में हुए।

यूनुस खान ने की मांग

यूनुस खान ने कहा कि विराट कोहली के लिए हासिल करने के लिए केवल एक चीज बची है, वह है पाकिस्तान में खेलना और प्रदर्शन करना। विराट कोहली ने 2006 में अंडर-19 टीम के साथ पाकिस्तान का दौरा किया था, हालांकि, उन्होंने सीनियर टीम के साथ देश में नहीं खेला है। हालांकि विराट कोहली के लिए पाकिस्तान में दीवानगी भारत से कम नहीं है। यूनुस खान ने न्यूज 24 से कहा, "विराट कोहली को 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान आना चाहिए, यह हमारी भी इच्छा है। मुझे लगता है कि कोहली के करियर में अब केवल पाकिस्तान का दौरा करना और वहां प्रदर्शन करना बाकी है।"
End Of Feed