2011 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के तीसरे क्रिकेटर हैं पठान जिन्होंने थामा राजनीति का दामन

Yusuf Pathan: भारत के पूर्व क्रिकेटर और 2011 वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा रहे यूसुफ पठान की राजनीति की पिच पर एंट्री हो गई। 2024 लोक सभा चुनाव में पठान बहरामपुर सीट से मैदान में उतरेगी। अपने चौके-छक्कों से फैंस का मनोरंजन करने वाले इस खिलाड़ी का नया सफर कैसा होगा, यह तो वक्त बताएगा।

यूसुफ पठान (साभार-Instagram)

क्रिकेट की पिच पर अपने चौकों और छक्कों से फैंस का दिल जीत चुके यूसुफ पठान अब राजनीति की पिच पर भी हाथ आजमाएंगे। 2024 लोक सभा चुनाव में पठान ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस की टिकट पर चुनाव मैदान में उतरेंगे। 2007 और 2011 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा रहे यूसुफ पठान को पार्टी ने बहरामपुर लोकसभा सीट से टिकट दिया है। चुनाव में उनके सामने अधीर रंजन चौधरी होंगे जो पश्चिम बंगाल की राजनीति में बड़ा नाम माने जाते हैं। हालांकि, पठान के आ जाने से यह लड़ाई बेहद दिलचस्प हो गई है। पठान 2011 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के तीसरे क्रिकेटर हैं जिन्होंने राजनीति में एंट्री की है।

इरफान पठान ने बढ़ाया हौसला

यूसुफ पठान के राजनीति की पिच पर एंट्री करने के बाद उनके छोटे भाई और भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने उनका हौसला बढ़ाया। इरफान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा 'आपके धैर्य, दयालुता, जरूरतमंदों की मदद और बिना किसी आधिकारिक पद के भी लोगों की सेवा को आसानी से समझा जा सकता है। मुझे विश्वास है कि एक बार जब आप राजनीतिक भूमिका में कदम रखेंगे, तो आप वास्तव में लोगों के दैनिक जीवन में बदलाव लाएंगे।'

End of Article
Follow Us:
End Of Feed