IND-C vs AUS-C: यूसुफ पठान ने खेली तूफानी पारी, लेकिन टीम इंडिया को इस धाकड़ टीम के खिलाफ झेलनी पड़ी हार
IND-C vs AUS-C, Yusuf Pathan Half Century: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज रहे यूसुफ पठान का बल्ला वर्ल्ड चैम्पियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 में जमकर गरजा। उन्होंने कंगारुओं के खिलाफ तोड़तोड़ बल्लेबाजी कर अर्धशतक जड़ा, लेकिन इसके बाद भी टीम को हार झेलनी पड़ी।
यूसुफ पठान। (फोटो- FanCode Screengrab)
मुख्य बातें
- इंडिया चैम्पियंस बनान ऑस्ट्रेलिया चैम्पियंस।
- नॉर्थम्प्टन के काउंटी ग्राउंड में खेला गया मुकाबला।
- टीम इंडिया को टूर्नामेंट में मिली लगातार दूसरी हार।
IND-C vs AUS-C, Yusuf Pathan Half Century: यूसुफ पठान की तूफानी पारी खेलने के बाद भी इंडिया चैम्पियंस को वर्ल्ड चैम्पियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 में हार का सामना करना पड़ा। टूर्नामेंट के 11वें मुकाबले में इंडिया चैम्पियंस का सामना ऑस्ट्रेलिया चैम्पियंस से हुआ। इस मुकाबले में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया से 23 रन से हार झेलनी पड़ी। टीम की यह 4 मुकाबलों में लगातार दूसरी हार है। इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया को पाकिस्तान टीम से हार झेलनी पड़ी थी। नॉर्थम्प्टन के काउंटी ग्राउंड में खेले गए मुकाबले में इंडिया चैम्पियंस ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी इंडिया टीम निर्धारित ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 176 रन बना सकी।
ऑस्ट्रेलिया की अच्छी शुरुआत
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाए। डैनियल क्रिश्चियन ने सबसे बड़ी पारी खेली। उन्होंने 33 गेंदों का सामना किया और 209.09 की स्ट्राइक रेट से 3 चौके और 7 छक्के की मदद से सबस ज्यादा 69 रन बनाए। वहीं, ओपनिंग करने आए शॉन मार्श ने शानदार बल्लेबाजी की, लेकिन वे अर्धशतक से चूक गए। उन्होंने 27 गेंदों पर 7 चौके और एक छक्के की मदद से 41 रन बनाए। टीम इंडिया का धवल कुलकर्णी ने 4 ओवर में 48 रन देकर सबसे ज्यादा दो विकेट चटकाए।
टीम इंडिया की शुरुआत खराब, शुरुआती 4 खिलाड़ी रहे फेल
जवाब में खेलने उतरी इंडिया चैम्पियंस ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 176 रन बना सकी। टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम के शुरुआती बल्लेबाज फेल रहे। रॉबिन उथप्पा 12 रन, इरफान पठान 9 रन, सुरेश रैना 12 रन और कप्तान युवराज सिंह सिफ्र 19 रन बनाकर आउट हो गए। पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए यूसुफ पठान ने तूफानी पारी खेलकर टीम को संभाला और अपना अर्धशतक भी पूरा किया। उन्होंने 162.5 की स्ट्राइक रेट से 48 गेंदों पर 11 चौके और एक छक्के की मदद से सबसे ज्यादा 78 रन बनाए। इसके बाद अंबाती रायडू ने 17 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से 26 रन की नाबाद पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की पीटर सिडल और नाथन कूल्टर-नाइल ने सबसे ज्यादा दो-दो विकेट चटकाए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
शेखर झा author
शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के म...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited