सिक्सर किंग युवराज सिंह ने विराट कोहली के साथ ट्रेनिंग करने से कर दिया था मना, 2016 का है किस्सा

भारत के पूर्व फील्डिंग कोच आर श्रीधर ने विराट कोहली और युवराज सिंह को लेकर एक मजेदार किस्सा शेयर किया है। उन्होंने 2016 ऑस्ट्रेलिया दौरे का एक किस्सा सुनाया था, जब सिक्सर किंग युवराज सिंह ने विराट कोहली के साथ ट्रेनिंग करने से मना कर दिया था। भारत ने इस दौरे पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्लीन स्वीप किया था।

yuvraj singh and virat.

युवराज सिंह और विराट कोहली

भारतीय क्रिकेट की जब भी बात होगी विराट कोहली और युवराज सिंह की चर्चा किए बिना खत्म नहीं होगी। युवराज ने 2019 में क्रिकेट को अलविदा कह दिया था, जबकि विराट कोहली अब भी टीम इंडिया की धूरी बने हुए हैं। व्हाइट बॉल क्रिकेट में इन दोनों क्रिकेटरों की गिनती सबसे बड़े मैच विनर के रूप में की जाती है। क्रिकेट को अलविदा कहने से पहले युवराज सिंह, विराट कोहली के लीडरशिप में चैंपियंस ट्रॉफी में खेल भी चुके हैं। लेकिन भारतीय टीम के पूर्व फील्डिंग कोच ने इन दोनों के बारे में एक ऐसा खुलासा किया है, जिस पर यकीन करना फैंस के लिए आसान बिल्कुल नहीं होगा।

युवराज ने किया विराट के साथ ट्रेनिंग करने से मनापूर्व फील्डिंग कोच ने अपनी किताब COACHING BEYOND में खुलासा करते हुए 2016 ऑस्ट्रेलिया दौरे का जिक्र किया है। उन्होंने अपनी किताब में लिखा 'जनवरी 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज शुरू होने से पहले हम एडिलेड ओवल में ट्रेनिंग कर रहे थे। विराट कोहली नेट्स पर ट्रेनिंग कर रहे थे। वहां युवराज सिंह पहुंचे, मुझे लगा वह विराट के साथ अभ्यास करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। विराट चले गए उसके कुछ देर बाद युवराज आए। उन्होंने मुझसे कहा मैं विराट के पेस को मैच नहीं कर सकता, इसलिए मैंने सोचा कि मैं बाद में ट्रेनिंग करूंगा जब उनका खत्म हो जाएगा।

टी20 सीरीज में टीम इंडिया का क्लीन स्वीप टीम इंडिया ने इस दौरे में 5 वनडे और 3 टी20 मैच की सीरीज खेली थी। वनडे सीरीज, टीम इंडिया को 1-4 से गंवानी पड़ी थी, जबकि टी20 सीरीज में उसने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3-0 से जीत हासिल की थी। इस दौरे पर युवराज सिंह की टीम इंडिया में वापसी टी20 वर्ल्ड कप 2014 के फाइनल के बाद हुई थी। बाद में उन्होंने 10 जून 2019 को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था। अब वह कैंसर पीड़ितों की देखरेख के लिए यूवी कैन नाम का एनजीओ चलाते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited