गांगुली नहीं 2011 वर्ल्ड कप विनर खिलाड़ी को मिल सकती है दिल्ली कैपिटल्स के कोचिंग की जिम्मेदारी-रिपोर्ट

दिल्ली कैपिटल्स के अगले कोच को लेकर एक खबर सामने आ रही है। पहले इस बात की चर्चा थी कि रिकी पोंटिंग के जाने के बाद सौरव गांगुली इस जिम्मेदारी को संभाल सकते हैं। स्पोर्टस्टार की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली कैपिटल्स फ्रेंचाइजी कोचिंग सेटअप के हिस्से के रूप में युवराज सिंह को लाने के लिए उत्सुक है।

दिल्ली कैपिटल्स (साभार-Twitter)

दिल्ली कैपिटल्स ने हाल ही में यह जानकारी साझा की थी कि कोच रिकी पोंटिंग के साथ उनका करार खत्म हो गया है और आईपीएल 2025 में वह टीम के साथ नजर नहीं आएंगे। पलटन के जाने के बाद इस बात की चर्चा थी कि टीम डायरेक्टर सौरव गांगुली यह जिम्मेदारी संभाल सकते हैं, लेकिन अब एक नई खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट की मानें तो 2011 वर्ल्ड कप में मैन ऑफ द टूर्नामेंट और सिक्सर किंग युवराज सिंह बतौर कोच की भूमिका में इस टीम के साथ जुड़ सकते हैं।

स्पोर्टस्टार की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली कैपिटल्स फ्रेंचाइजी कोचिंग सेटअप के हिस्से के रूप में युवराज सिंह को लाने के लिए उत्सुक है। हालाँकि, इस मामले पर अंतिम निर्णय का इंतज़ार है। इससे पहले की रिपोर्ट्स में कहा गया था कि गुजरात टाइटन्स आशीष नेहरा की जगह युवराज सिंह को लाने के लिए तैयार है। हालांकि, ऐसा लग रहा है कि आईपीएल 2022 चैंपियन गुजरात, गैरी कर्स्टन की जगह एक पूर्व भारतीय खिलाड़ी को लेने पर विचार कर रहे हैं, जो पाकिस्तान के व्हाइट-बॉल हेड कोच बन गए हैं।

रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2025 की नीलामी में अपने बल्लेबाजी क्रम को मजबूत करना चाह रही है और रिकी पोंटिंग के जाने के बाद, वे बल्लेबाजों के लिए मेंटॉर के रूप में काम करने के लिए युवराज सिंह जैसी क्षमता वाले किसी खिलाड़ी को शामिल करना चाह रहे हैं।

End Of Feed