स्टुअर्ट ब्रॉड के छक्के छुड़ाने वाले युवराज सिंह ने संन्यास के ऐलान बाद उनके लिए भेजा संदेश

इंग्लैंड क्रिकेट इतिहास के दूसरे और टेस्ट इतिहास के पांचवें सबसे सफल गेंदबाज के रूप में संन्यास का ऐलान करने वाले स्टुअर्ट ब्रॉड के लिए युवराज सिंह ने संदेश भेजा है। जानिए टी20 में उनके छक्के छुड़ाने वाले युवराज ने क्या कहा?

युवराज सिंह और स्टुअर्ट ब्रॉड( साभार Yuvraj Singh Twitter)

लंदन: इंग्लैंड क्रिकेट इतिहास के दूसरे सफल तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने शनिवार को ओवल टेस्ट के तीसरे दिन अचानक संन्यास का ऐलान कर दिया। ब्रॉड ने संन्यास का ऐलान करते हुए कहा कि अपने खेल के सर्वोच्च स्तर पर रहते हुए क्रिकेट को अलविदा कहना चाहते थे। इसलिए उन्होंने एशेज सीरीज के समाप्त होने के साथ ही करियर समाप्ति का फैसला किया।

संबंधित खबरें

युवराज ने छुड़ा दिए थे ब्रॉड के टी20 में छक्के

संबंधित खबरें

स्टुअर्ट ब्रॉड ने 167 टेस्ट में कुल 602 विकेट अपने नाम किए। वो टेस्ट क्रिकेट इतिहास के पांचवें सबसे सफल गेंदबाज के रूप में खेल को अलविदा कह रहे हैं। लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज युवराज सिंह ने उनके छक्के छुड़ा दिए थे। 2007 के टी20 विश्व कप के दौरान युवराज ने ब्रॉड के एक ओवर में छह छक्के जड़ने का कारनामा कर दिखाया था। वो पल ब्रॉड के क्रिकेट करियर का सबसे अनचाहा पल था। उस मैच के बाद तो ऐसा लगा था कि ब्रॉड का करियर शुरू होते ही खत्म हो जाएगा। लेकिन उसके बाद उन्होंने शानदार वापसी की और 16 साल बाद महान क्रिकेटर के रूप में खेल को अलविदा कह रहे हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed