भारतीय क्रिकेट टीम को बॉर्डर गावस्कर सीरीज से भी ज्यादा चुभेगी ये हार, युवराज सिंह ने किया खुलासा
Yuvraj Singh on BGT Defeat: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने बॉर्डर गावस्कर सीरीज के बाद कोहली और रोहित के फॉर्म पर उठ रहे सवालों पर अपना पक्ष रखा है। उनके मुताबिक भारतीय क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार ज्यादा चूभने वाली है।
रोहित शर्मा दुखी (फोटो- AP)
Yuvraj Singh on BGT Defeat: विश्व कप विजेता पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह का मानना है कि न्यूजीलैंड के हाथों घरेलू मैदान पर सूपड़ा साफ होना भारतीय टीम के लिए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की हार से भी बड़ी असफलता है।भारत को पिछले कुछ महीनों में टेस्ट क्रिकेट में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। उसे घरेलू मैदान पर कमजोर न्यूजीलैंड से 0-3 से हार का सामना करना पड़ा, जो टीम के टेस्ट इतिहास में पहली बार हुआ था। इसके बाद उसे पांच मैच की बॉर्डर गावस्कर श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया से उसकी धरती पर 1-3 से हार का सामना करना पड़ा।इन दोनों पराजय के लिए काफी हद तक टीम की बल्लेबाजी विशेषकर कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली का खराब प्रदर्शन जिम्मेदार रहा।
युवराज ने पीटीआई वीडियो से कहा कि ‘‘मुझे लगता है कि न्यूजीलैंड से हारना अधिक पीड़ादायक है। क्योंकि वे घरेलू मैदान पर 3-0 से हार गए। आप जानते हैं, यह स्वीकार्य नहीं है। इसे (बीजीटी हारना) तब भी स्वीकार किया जा सकता है क्योंकि आप ऑस्ट्रेलिया में दो बार इस जीत चुके हैं और इस बार आपको हार का सामना करना पड़ा।’’
भारत की 2011 विश्व कप जीत के नायक 43 वर्षीय युवराज ने कहा कि - 'मेरा मानना है कि ऑस्ट्रेलिया पिछले कई वर्षों से बेहद मजबूत टीम रही है।'ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोहली ने एक शतक लगाया लेकिन वह लगातार ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंद पर आउट हुए। दूसरी तरफ रोहित शर्मा पांच पारियों में केवल 31 रन बना पाए और इसलिए उन्होंने सिडनी में खेले गए पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच में नहीं खेलने का फैसला किया।
रोहित-कोहली के पक्ष में उतरे युवराज
युवराज ने आगे कहा कि दोनों खिलाड़ियों की पिछली उपलब्धियों को देखते हुए उनकी आलोचना करना अनुचित है।
उन्होंने कहा कि 'हम अपने दिग्गज खिलाड़ियों विराट कोहली और रोहित शर्मा के बारे में बात कर रहे हैं, हम उनके बारे में बहुत बुरी बातें कह रहे हैं।लोग भूल जाते हैं कि उन्होंने अतीत में क्या हासिल किया है। वे इस समय के महानतम क्रिकेटरों में से एक हैं। ठीक है, वे हार गए, उन्होंने अच्छी क्रिकेट नहीं खेली। वे हमसे भी ज्यादा दुखी हैं।’’
गंभीर के भी पक्ष में उतरे युवराज
युवराज ने कहा कि उन्हें न केवल रोहित और कोहली बल्कि नए मुख्य कोच गौतम गंभीर पर भी पूरा भरोसा है, जो उनके पूर्व साथी भी थे।उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि कोच के रूप में गौतम गंभीर, चयनकर्ता के रूप में अजीत अगरकर तथा रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह के रूप में भारतीय टीम के पास अभी क्रिकेट की अच्छी जानकारी रखने वाले सबसे अच्छे दिमाग हैं। उन्हें यह तय करना होगा कि भविष्य में भारतीय क्रिकेट के लिए सही रास्ता क्या है।’’
रोहित का सिडनी टेस्ट से बाहर होने का निर्णय सही- युवराज
इस आक्रामक बल्लेबाज में रोहित के सिडनी टेस्ट से बाहर रहने के फैसले की भी सराहना की।मुझे लगता है कि यह बड़ी बात है। मैंने पहले कभी नहीं देखा कि कप्तान का फॉर्म अच्छा नहीं चल रहा हो और वह खुद बाहर बैठ गया हो। यह रोहित शर्मा की महानता है कि उन्होंने टीम को खुद से आगे रखा।मुझे लगता है कि वह एक महान कप्तान हैं। चाहे जीतें या हारें, वह हमेशा एक महान कप्तान रहेंगे। उनकी कप्तानी में हमने (वनडे) विश्व कप फाइनल खेला है। हमने टी20 विश्व कप जीता है। हमने बहुत कुछ हासिल किया है।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें
जसप्रीत बुमराह को नहीं बनना चाहिए भारत का कप्तान, कैफ ने बताया कारण
अर्जुन रणतुंगा ने दी चेतावनी, छोटे देशों के टेस्ट क्रिकेट के लिए खतरा है बिग-थ्री नेशन ये प्लान
BCCI SGM: देवजीत सैकिया और प्रभतेज सिंह भाटिया होंगे बीसीसीआई के नए सचिव और कोषाध्यक्ष, इस दिन होगा ऐलान
BGT में हार के बाद अजीत अगरकर से मिलेंगे BCCI सचिव, रोहित के भविष्य पर हो सकती है चर्चा
कंगाली में आटा गीला, द. अफ्रीका के खिलाफ करारी हार के बाद पाकिस्तानी टीम पर ICC ने लगाया जुर्माना
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited