भारतीय क्रिकेट टीम को बॉर्डर गावस्कर सीरीज से भी ज्यादा चुभेगी ये हार, युवराज सिंह ने किया खुलासा

Yuvraj Singh on BGT Defeat: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने बॉर्डर गावस्कर सीरीज के बाद कोहली और रोहित के फॉर्म पर उठ रहे सवालों पर अपना पक्ष रखा है। उनके मुताबिक भारतीय क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार ज्यादा चूभने वाली है।

रोहित शर्मा दुखी (फोटो- AP)

Yuvraj Singh on BGT Defeat: विश्व कप विजेता पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह का मानना है कि न्यूजीलैंड के हाथों घरेलू मैदान पर सूपड़ा साफ होना भारतीय टीम के लिए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की हार से भी बड़ी असफलता है।भारत को पिछले कुछ महीनों में टेस्ट क्रिकेट में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। उसे घरेलू मैदान पर कमजोर न्यूजीलैंड से 0-3 से हार का सामना करना पड़ा, जो टीम के टेस्ट इतिहास में पहली बार हुआ था। इसके बाद उसे पांच मैच की बॉर्डर गावस्कर श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया से उसकी धरती पर 1-3 से हार का सामना करना पड़ा।इन दोनों पराजय के लिए काफी हद तक टीम की बल्लेबाजी विशेषकर कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली का खराब प्रदर्शन जिम्मेदार रहा।

युवराज ने पीटीआई वीडियो से कहा कि ‘‘मुझे लगता है कि न्यूजीलैंड से हारना अधिक पीड़ादायक है। क्योंकि वे घरेलू मैदान पर 3-0 से हार गए। आप जानते हैं, यह स्वीकार्य नहीं है। इसे (बीजीटी हारना) तब भी स्वीकार किया जा सकता है क्योंकि आप ऑस्ट्रेलिया में दो बार इस जीत चुके हैं और इस बार आपको हार का सामना करना पड़ा।’’

भारत की 2011 विश्व कप जीत के नायक 43 वर्षीय युवराज ने कहा कि - 'मेरा मानना है कि ऑस्ट्रेलिया पिछले कई वर्षों से बेहद मजबूत टीम रही है।'ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोहली ने एक शतक लगाया लेकिन वह लगातार ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंद पर आउट हुए। दूसरी तरफ रोहित शर्मा पांच पारियों में केवल 31 रन बना पाए और इसलिए उन्होंने सिडनी में खेले गए पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच में नहीं खेलने का फैसला किया।

End Of Feed