चोटिल ऋषभ पंत से मिले युवराज सिंह, उनकी रिकवरी और मैदान पर वापसी को लेकर कही ये बात...
पिछले साल सड़क दुर्घटना में घायल हुए टीम इंडिया के धाकड़ खिलाड़ी ऋषभ पंत से युवराज सिंह ने गुरुवार को मुलाकात की और उनकी मैदान वापसी को लेकर बड़ा बयान दिया।
युवराज सिंह और ऋषभ पंत(साभार Yuvraj Singh)
Yuvraj Singh Meets Rishabh Pant: टीम इंडिया के पूर्व धाकड़ खिलाड़ी युवराज सिंह ने गुरुवार को पिछले साल 30 दिसंबर को रुड़की में सड़क दुर्घटना में घायल हुए ऋषभ पंत से मुलाकात की। युवराज पंत से मिलने पहुंचे और उनके साथ मुस्कुराते पंत की एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर उनके सकारात्मक रुख और मजाकिया अंदाज की तारीफ करते हुए साझा की।
युवराज ने पंत से मुलाकात के बाद ट्वीट करते हुए कहा, बच्चों की तरह चलकर ये चैंपियन एक बार फिर उठ खड़ा होगा। उनके साथ मुलाकात अच्छी और ठहाकों भरी रही। क्या बेहतरीन सकारात्मक और मजाकिया इंसान है। ऋषभ आपको इस मुश्किल वक्त से उबरने के लिए और शक्ति मिले।
पूरी तरह फिट होने में लगेंगे 6 महीने
तकरीबन तीन महीने से टीम इंडिया से बाहर चल रहे ऋषभ पंत की चोट में तेजी से सुधार हो रहा है। बांग्लादेश दौरे पर आखिरी बार टीम इंडिया के लिए खेलते नजर आए पंत को पूरी तरह ठीक होने में 6 महीने का वक्त लगेगा। पंत दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने के बाद देहरादून और मुंबई के कोकिला बेन अस्पताल में भर्ती रहे थे। अब वो अपने घर पर हैं। वो सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें साझा करते रहते हैं और अपनी रिकवरी के बारे में भी फैन्स से अपडेट साझा करते रहते हैं। कुछ दिन पहले उन्होंने स्वीमिंग पूल के अंदर बैसाखी के सहारे चलते हुए वीडियो साझा किया था।
पंत की जगह वॉर्नर को बनाया गया है दिल्ली डेयरडेविल्स का कप्तान
ऋषभ पंत के चोटिल होने का नुकसान भारतीय टीम के साथ-साथ आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स को भी हुआ है। दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कर रहे पंत की जगह आईपीएल 2023 के लिए डेविड वॉर्नर को टीम का कप्तान बनाया गया है। कप्तानी संभालने के बाद वॉर्नर ने कहा है कि उन्हें ऋषभ पंत की कमी टीम में महसूस होगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
नवीन चौहान author
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited