Yuvraj Singh-MS Dhoni:'वो मेरे करीबी दोस्त नहीं है' युवराज ने धोनी के साथ रिश्तें को लेकर किया बड़ा खुलासा

Yuvraj Singh on MS Dhoni friendship: भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने अपने साधी और कैप्टन कूल के साथ रिश्तों को लेकर एक बेहद ही चौंकाने वाला खुलासा किया है जिसे सुनकर हर कोई हैरान है। सिक्सर किंग ने धोनी संग अपने रिश्तों पर खुलकर बातचीत की है।

Yuvraj Singh MS Dhoni

युवराज सिंह एमएस धोनी (फोटो- ICC)

Yuvraj Singh on MS Dhoni friendship: भारत के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह ने स्पष्ट रूप से स्वीकार किया है कि वह और एमएस धोनी कभी करीबी दोस्त नहीं थे और उन्होंने आगे कहा कि उनकी दोस्ती क्रिकेट तक ही सीमित थी। साथ ही उन्होंने कहा कि दोनों ने देश के लिए अपना सब कुछ न्यौछावर कर दिया।

जब धोनी के नेतृत्व में भारत ने 2011 में वनडे विश्व कप जीता था तब युवराज प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट थे। वह धोनी की अगुवाई वाली उस टीम के भी प्रमुख सदस्य थे जिसने 2007 में दक्षिण अफ्रीका में पहला टी20 विश्व कप जीता था।

युवराज ने किया बड़ा खुलासा

पिछले कुछ वर्षों में, भारतीय क्रिकेट के दो सुपरस्टारों के बीच सौहार्द्र को लेकर काफी अटकलें लगाई जाती रही हैं। टीआरएस शो पर एक बातचीत में युवराज ने स्पष्ट रूप से स्वीकार किया कि वह और धोनी सबसे अच्छे दोस्त नहीं हैं।

युवराज सिंह ने कहा कि -"मैं और माही करीबी दोस्त नहीं हैं। हम क्रिकेट की वजह से दोस्त थे, हम साथ खेलते थे। माही की जीवनशैली मुझसे बहुत अलग थी, इसलिए हम कभी करीबी दोस्त नहीं थे, हम सिर्फ क्रिकेट की वजह से दोस्त थे। जब मैं और माही एक दूसरे के साथ मैदान पर गए तो हमने अपने देश को 100% से अधिक दिया।'

2011 में धोनी का निर्णय था सही- युवराज

युवराज ने 2011 विश्व कप फाइनल में खुद को प्रमोट करने के धोनी के फैसले पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि अगर गौतम गंभीर (बाएं हाथ के बल्लेबाज) आउट हो गए होते तो वह बल्लेबाजी करने जाते। हालांकि, विराट कोहली (दाएँ हाथ के बल्लेबाज) आउट हो गए, इसलिए धोनी अंदर गए।

कैसा रहा है धोनी और युवराज का रिकॉर्ड धोनी ने भारत के लए 90 टेस्ट, 350 वनडे और 98 T20I खेले, अगस्त 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया। वहीं युवराज सिंह ने भारत के लिए 40 टेस्ट, 304 वनडे और 58 टी20 मैच खेले और उन्हें अब तक के सबसे महान सफेद गेंद खिलाड़ियों में से एक माना जाता है। धोनी और युवराज की जोड़ी ने टीम इंडिया को कई बड़े मुकाबलों में जीत दिलाई है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited