तुम्हारा टाइम आने ही वाला है, अपने शिष्य के मुरीद हुए सिक्सर किंह युवराज

SRH vs LSG: सनराइजर्स हैदराबाद के अनकैप्ड खिलाड़ी अभिषेक शर्मा का यह सीजन शानदार रहा है। अभिषेक हैदराबाद के लिए सबसे तेज अर्धशतक के साथ 400 से ज्यादा रन बना चुके हैं। लखनऊ के खिलाफ मैच के बाद युवराज ने अभिषेक की तारीफ की।

युवराज सिंह और अभिषेक शर्मा (साभार-IPL और X)

मुख्य बातें
  • गुरु युवराज ने की शिष्य अभिषेक की तारीफ
  • अभिषेक का टाइम आने ही वाला है, बोले युवराज
  • अभिषेक के लिए शानदार रहा है आईपीएल का यह सीजन

लखनऊ के खिलाफ मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने 167 रन का लक्ष्य केवल 58 गेंद में हासिल कर लिया। इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की ओपनिंग जोड़ी ने ऐसी बैटिंग की, कि द ग्रेट सचिन तेंदुलकर को भी लगा कि यदि ये लोग पहले बैटिंग करते तो आज टी20 क्रिकेट में 300 रन बन जाता। अभिषेक और हेड की जोड़ी ने लखनऊ के हर गेंदबाज की जमकर खबर ली। अभिषेक 28 गेंद में 75 और ट्रेविस हेड ने 30 गेंद में 89 रन की पारी खेली। हेड तो पिछले कुछ साल से लगातार ऐसा खेल रहे हैं, लेकिन जिस तरह से अनकैप्ड खिलाड़ी अभिषेक ने बैटिंग की है वह काबिले तारीफ है।

अभिषेक में मिलती है यूवी की झलक

अभिषेक शर्मा जिस हिसाब से इस आईपीएल सीजन में बल्लेबाजी कर रहे हैं उसने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि टीम इंडिया का भविष्य सुरक्षित हाथों में है। अभिषेक के मेंटॉर सिक्सर किंग युवराज सिंह हैं। मैच के बाद उन्होंने युवराज सहित ब्रायन लारा और अपने पिता को भी इस पारी का श्रेय दिया। फैंस सहित कई पूर्व खिलाड़ी कह चुके हैं कि अभिषेक में युवराज सिंह की झलक दिखती है।

तुम्हारा टाइम आने ही वाला है

लखनऊ के खिलाफ जीत के बाद युवराज सिंह ने अभिषेक शर्मा की तारीफ की है। युवराज ने एक्स पर लिखा 'शाबाश अभिषेक, तुम्हारा टाइम आने ही वाला है। आपको बता दें कि हाल ही में जब युवराज ने टी20 वर्ल्ड कप में अभिषेक को मौका दिए जाने के बारे में उनसे सवाल किया गया था तो उन्होंने यह कह कर टाल दिया था कि अभी अभिषेक इसके लिए तैयार नहीं हैं। लेकिन अब कुछ दिन बाद ही युवराज ने उनको लेकर लिखा कि उनका टाइम आने वाला है। दरअसल वह टीम इंडिया में अभिषेक के मौके की बात कर रहे हैं।

End Of Feed