Leaders of Tommorow awards: युवराज सिंह बोले- लोग आप पर हंसेंगे भी, लेकिन सपनों का पीछा करते रहना

Yuvraj Singh in Leaders of Tommorow Awards 2022: ईटी नाउ न्यूज चैनल द्वारा आयोजित कराए गए लीडर्स ऑफ टूमॉरो अवॉर्ड्स 2022 में भारत के दिग्गज पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह को भी सम्मानित किया गया। युवराज सिंह ने इस समारोह के दौरान युवाओं को प्रेरित करने के लिए अपना संदेश दिया।

पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह और टाइम्स नेटवर्क के एमडी और सीईओ एमके आनंद

टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज युवराज सिंह दुनिया भर में करोड़ों खेल प्रेमियों के लिए आदर्श हैं। उन्होंने अपने करियर के दौरान खेल और संघर्ष से जो मिसाल पेश की है वो किसी से छुपी नहीं है। इसलिए जब देश के प्रतिष्ठित व प्रमुख इंग्लिश बिजनेस न्यूज चैनल ईटी नाउ (ET NOW) ने मुंबई में बुधवार को 'आईडीएफसी फर्स्ट बैंक प्रिजेंट्स लीडर्स ऑफ टुमॉरो (एलओटी) अवॉर्ड्स 2022' का आयोजन किया तो युवी को 'यूथ आइकन ऑफ द इयर' पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

युवराज सिंह को टाइम्स नेटवर्क के एमडी और सीईओ एमके आनंद ने युवराज सिंह को पुरस्कृत किया। इसके बाद युवी ने कुछ खास शब्द भी कहे। युवराज ने कहा, "ये एक उतार-चढ़ाव भरा सफर रहा है। यहां कई ऐसे लोग मौजूद हैं जो प्रेरित करते आए हैं, लोग जिन्होंने सपने सच किए हैं। अपने सपनों पर भरोसा करिए। लोग आप पर हंसेंगे भी जब आप कुछ सोच से हटकर करने की ठानेंगे, और मुझे खुशी है कि आप अपने सपनों पर टिके रहे और जीवन में वो मुकाम हासिल किया जहां आपको किसी के सवाल का जवाब देने की जरूरत नहीं।"

End Of Feed