Leaders of Tommorow awards: युवराज सिंह बोले- लोग आप पर हंसेंगे भी, लेकिन सपनों का पीछा करते रहना
Yuvraj Singh in Leaders of Tommorow Awards 2022: ईटी नाउ न्यूज चैनल द्वारा आयोजित कराए गए लीडर्स ऑफ टूमॉरो अवॉर्ड्स 2022 में भारत के दिग्गज पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह को भी सम्मानित किया गया। युवराज सिंह ने इस समारोह के दौरान युवाओं को प्रेरित करने के लिए अपना संदेश दिया।
पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह और टाइम्स नेटवर्क के एमडी और सीईओ एमके आनंद
टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज युवराज सिंह दुनिया भर में करोड़ों खेल प्रेमियों के लिए आदर्श हैं। उन्होंने अपने करियर के दौरान खेल और संघर्ष से जो मिसाल पेश की है वो किसी से छुपी नहीं है। इसलिए जब देश के प्रतिष्ठित व प्रमुख इंग्लिश बिजनेस न्यूज चैनल ईटी नाउ (ET NOW) ने मुंबई में बुधवार को 'आईडीएफसी फर्स्ट बैंक प्रिजेंट्स लीडर्स ऑफ टुमॉरो (एलओटी) अवॉर्ड्स 2022' का आयोजन किया तो युवी को 'यूथ आइकन ऑफ द इयर' पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
युवराज सिंह को टाइम्स नेटवर्क के एमडी और सीईओ एमके आनंद ने युवराज सिंह को पुरस्कृत किया। इसके बाद युवी ने कुछ खास शब्द भी कहे। युवराज ने कहा, "ये एक उतार-चढ़ाव भरा सफर रहा है। यहां कई ऐसे लोग मौजूद हैं जो प्रेरित करते आए हैं, लोग जिन्होंने सपने सच किए हैं। अपने सपनों पर भरोसा करिए। लोग आप पर हंसेंगे भी जब आप कुछ सोच से हटकर करने की ठानेंगे, और मुझे खुशी है कि आप अपने सपनों पर टिके रहे और जीवन में वो मुकाम हासिल किया जहां आपको किसी के सवाल का जवाब देने की जरूरत नहीं।"
युवराज सिंह भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 2003 से 2017 तक तीनों प्रारूपों में खेले। उन्होंने भारत को टी20 विश्व कप 2007 और वनडे विश्व कप 2011 जिताने में अहम भूमिका निभाई। विश्व कप 2011 के बाद कैंसर की पुष्टि हुई तो उससे भी लड़ते हुए युवी ने वो जंग भी जीती और वापस मैदान पर लौटकर दुनिया का दिल जीत लिया।
युवी ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में भारत के लिए 40 टेस्ट में 931 रन बनाए और 9 विकेट लिए। वहीं 304 वनडे में 8701 रन बनाए और 111 विकेट लिए। इसके अलावा टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के 58 मैचों में 1177 रन बनाए और 28 विकेट झटके।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited