युवराज से विराट तक, 7 लकी खिलाड़ी जिन्होंने अंडर-19 और वनडे वर्ल्ड कप दोनों जीता

साउथ अफ्रीका में अंडर-19 वर्ल्ड कप का 15वां एडिशन खेला जा रहा है। भारतीय टीम हर बार की तरह इस बार भी प्रबल दावेदारों में से एक है। लेकिन बात आज उन खिलाड़ियों की करते हैं जिन्हें अंडर-19 और वनडे दोनों वर्ल्ड कप जीतने का मौका मिला।

युवराज सिंह और विराट कोहली (साभार-ICC)

आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप का 15वां एडिशन दक्षिण अफ्रीका में खेला जा रहा है। इस बार टीम इंडिया उदय सहारन के नेतृत्व में उतरी है। उन पर टूर्नामेंट जीतने की बड़ी चुनौती है क्योंकि वर्ल्ड कप में सबसे सफल टीम भारत की ही रही है, जिसने सर्वाधिक 5 बार यह खिताब जीता है। लेकिन आज हम उन खिलाड़ियों के बारे में जानेंगे जिन्होंने न केवल अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता बल्कि वनडे वर्ल्ड कप में भी उन्हें कप उठाने का मौका मिला। भारत के लिए ऐसे 7 खिलाड़ी हुए जिन्हें यह उपलब्धि हासिल हुई।

संबंधित खबरें

युवराज सिंह: युवराज सिंह भारत की अंडर-19 टीम का हिस्सा थे जिसने 2000 में मोहम्मद कैफ के नेतृत्व में वर्ल्ड कप जीता था। उस एडिशन में, युवराज ने प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ का पुरस्कार जीता। युवराज 2011 वर्ल्ड कप में भी टीम का हिस्सा थे जिसने 28 साल बाद भारत को वर्ल्ड चैंपियन बनाया। इसमें भी युवराज को प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार मिला था।

संबंधित खबरें

विराट कोहली: विराट कोहली उस भारतीय टीम के कप्तान थे जिसने 2008 में मलेशिया में दक्षिण अफ्रीका को हराकर अंडर-19 वर्ल्ड कपजीता था। तीन साल बाद, बल्लेबाजी सुपरस्टार ने एमएस धोनी के नेतृत्व में टीम इंडिया के साथ वनडे वर्ल्ड कप जीता।

संबंधित खबरें
End Of Feed