T20 World Cup: टीम इंडिया के और दो खिलाड़ी अमेरिका के लिए हुए रवाना, देखें वीडियो

T20 World Cup: टीम इंडिया के दो और खिलाड़ी अमेरिका के लिए रवाना हो गए हैं। इनमें से एक खिलाड़ी तो स्क्वॉड में शामिल है लेकिन दूसरे खिलाड़ी को रिजर्व के तौर पर रखा गया। टीम इंडिया के ज्यादातर खिलाड़ी पहले ही अमेरिका पहुंच चुकेहैं।

युजवेंद्र चहल और आवेश खान (स्क्रीनग्रैब)

T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के ज्यादातर खिलाड़ी अमेरिका पहुंच चुके हैं और बाकी खिलाड़ी धीरे-धीरे टीम से जुड़ते जा रहे हैं। 27 मई यानी आज टीम इंडिया के दो और सदस्य अमेरिका के लिए रवाना हुए। अमेरिका के लिए मिशन टी20 वर्ल्ड कप के लिए रवाना होते हुए मुंबई एयरपोर्ट की एक वी़डियो सामने आई है। इस वीडियो में युजवेंद्र चहल और तेज गेंदबाज आवेश खान नजर आ रहे हैं। आवेश खान इस दौरान एयरपोर्ट पर रिंकू सिंह से वीडियो कॉल पर बात करते हुए नजर आ रहे हैं जिसका मतलब है कि रिंकू बाद में टीम इंडिया से जुड़ेंगे।

रिजर्व खिलाड़ी हैं आवेश और रिंकू

आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप के लिए जो 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान किया गया है उसमें युजवेंद्र चहल का नाम तो है, लेकिन आवेश खान और रिंकू सिंह को रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर शामिल किया गया है।

End Of Feed