IPL 2024: युजवेंद्र चहल को था विकेटों के दोहरे शतक का इंतजार, लेकिन नाम हुआ अनचाहा शर्मनाक रिकॉर्ड
युजवेंद्र चहल ने शनिवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ आईपीएल का एक अनचाहा शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। प्रशंसकों को उनके 200 विकेट का इंतजार था लेकिन उनके नाम अनचाहा दोहरा शतक दर्ज हो गया।
युजवेंद्र चहल(साभार IPL/BCCI)
मुख्य बातें
- यूजवेंद्र चहल पंजाब किंग्स के खिलाफ हासिल कर पाए केवल एक विकेट
- IPL में 200 विकेट पूरे करने से रह गए 2 कदम दूर
- बने आईपीएल में 200+ छक्के खाने वाले दूसरे गेंदबाज
Yuzvendra Chahal: आईपीएल 2024 के 27वें मुकाबले में पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच पंजाब के नए होम ग्राउंड मुल्लांपुर में भिड़ंत हुई। मैच में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। ऐसे में सबको राजस्थान के लिए खेलने वाले स्पिनर युजवेंद्र चहल के आईपीएल में 200 विकेट पूरे करने का इंतजार था जो कि पूरा नहीं हुआ।
बने 200 छक्के खाने वाले दूसरे गेंदबाज
पंजाब के खिलाफ चहल 4 ओवर में 31 रन देकर केवल एक विकेट अपने नाम कर सके और आईपीएल में 200 विकेट पूरे करने से 2 कदम दूर रह गए। लेकिन इसी दौरान चहल के नाम एक अनचाहा शर्मनाक दोहरा शतक दर्ज हो गया। चहल आईपीएल इतिहास में 200 या उससे अधिक छक्के खाने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए। शनिवार को पंजाब के बल्लेबाजों ने उनके खिलाफ दो छक्के जड़े।
पीयूष चावला के नाम दर्ज है सबसे ज्यादा छक्के खाने का रिकॉर्ड
आईपीएल में चहल ने कुल 151 मैच खेले हैं जिसमें चहल ने 21.31 के औसत और 7.66 की इकोनॉमी से कुल 198 विकेट अपने नाम किए हैं। इसी दौरान उनकी गेंदों पर बल्लेबाजों ने 200 छक्के भी जड़े हैं। चहल आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के खाने वाले गेंदबाजों में दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। पीयूष चावला आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के खाने के मामले में पहले नंबर पर हैं। उनके खिलाफ आईपीएल में 211 छक्के लगे हैं। चहल पंजाब के खिलाफ मुकाबले से पहले रवींद्र जडेजा की बराबरी पर थे। तीसरे पायदान पर खिसकने वाले रवींद्र जडेजा की गेंदों पर 198 छक्के लगे हैं।
ये भी पढ़ें: MI vs CSK: बस चेन्नई के खिलाफ 3 छक्के मार दो रोहित, 21 साल के टी20 इतिहास में ऐसा हो जाएगा पहली बार
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
नवीन चौहान author
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited