T20 World Cup के लिए टीम इंडिया में वापसी करते ही युजवेंद्र चहल का हाल हुआ बेहाल

टी20 विश्व कप 2024 के लिए भारतीय टीम में वापसी करने वाले स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल का हाल हैदराबाद के खिलाफ बेहाल हो गया। उन्होंने करियर के 300वें मुकाबले में आईपीएल करियर का सबसे महंगा स्पेल फेंका।

युजवेंद्र चहल(साभार IPL/BCCI)

मुख्य बातें
  • युजवेंद्र चहल का हुआ हैदराबाद के खिलाफ हाल बेहाल
  • 4 ओवर में युजी ने लुटाए बगैर सफलता के 62 रन
  • फेंका आईपीएल करियर का अपना सबसे महंगा स्पेल

हैदराबाद: आगामी टी20 विश्व कप 2024 के लिए भारतीय टीम में वापसी करने के बाद आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ गुरुवार को खेले गए मुकाबले में युजवेंद्र चहल का हाल बेहाल हो गया। हैदराबाद के बल्लेबाजों ने चहल की गेंदों की बखिया उधेड़ दी और 4 ओवर में उन्होंने 62 रन लुटा दिए। चहल कोई विकेट अपने नाम नहीं कर सके उनकी गेंदों पर हैदराबाद के बल्लेबाजों ने 4 चौके और 6 छक्के जड़ दिए। करियर 300वां टी20 मैच चहल के लिए बुरे सपने की तरह साबित हुआ। उन्होंने इस मुकाबले में अपने आईपीएल करियर का सबसे खराब स्पेल चहल ने अपने नाम कर लिया।

नीतीश रेड्डी ने लगाई जमकर धुनाई

20 साल के नीतीश कुमार रेड्डी ने युजवेंद्र चहल की जमकर धुनाई लगाई। पारी के 13वें ओवर में गेंदबाजी करने आए युजवेंद्र चहल की गेंद पर पहले ही ट्रेविस हेड हल्ला बोल चुके थे लेकिन जब नीतीश को मौका मिला तो उन्होंने उनके ओवर में दो चौके और दो छक्के सहित कुल 21 रन बटोर लिए। ओवर की तीसरी और चौथी गेंद पर कोई रन नहीं बना। इससे पहले ट्रेविस हेड ने चहल के नौवें ओवर की आखिरी तीन गेंद पर दो छक्के और एक चौका जड़ा था। यहीं से चहल की लय बिगड़ती दिखी।

End Of Feed