RR vs RCB Eliminator: विराट कोहली का विकेट लेते ही चहल ने रच दिया इतिहास

RR vs RCB Eliminator, Yuzvendra Chahal vs Virat Kohli: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर से हुआ। इस मुकाबले में विराट कोहली का विकेट चटकाते ही युजवेंद्र चहल ने अपने नाम नया रिकॉर्ड कर लिया।

विराट कोहली का विकेट लेने के बाद युजवेद्र चहल खुशी मनाते हुए। (फोटो- IPL/BCCI)

RR vs RCB Eliminator, Yuzvendra Chahal vs Virat Kohli: दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रोमांचक मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के टॉप विकेटटेकर युजवेंद्र चहल ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को चलता किया। कोहली बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में थे, लेकिन डोनोवन फरेरा ने उनका कैच पलक लिया और उनको पवेलियन भेज दिया। कोहली के विकेट के साथ युजवेंद्र चहल राजस्थान के लिए सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बन गए। उन्होंने राजस्थान के लिए 66वां विकेट लिया। चहल ने सिद्धार्थ त्रिवेदी को पीछे छोड़ा। सिद्धार्थ 65 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर हैं। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीत और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी।

राजस्थान के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाज

खिलाड़ी विकेट
युजवेंद्र चहल66
सिद्धार्थ त्रिवेदी65
शेन वॉटसन61
शेन वॉर्न 57
जेम्स फॉकनर 47
चहल के नाम सबसे ज्यादा विकेट

राजस्थान रॉयल्स के घातक गेंदबाज युजवेंद्र चहल के नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट हैं। उन्होंने 159 आईपीएल मैचों में 7.82 की इकोनॉमी से 205 विकेट चटकाए हैं। वे आईपीएल इतिहास के टॉप विकेट टेकर हैं और आईपीएल में 200 से ज्यादा विकेट लेने वाले एकमात्र गेंदबाज भी हैं। पीयूष चावला 192 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर हैं।

राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन

यशस्वी जयसवाल, टॉम कोहलर-कैडमोर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, रोवमैन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल।

End Of Feed