IND vs AUS: वर्ल्ड कप के बाद टी20 सीरीज से भी कटा चहल का पत्ता, सामने आया पहला रिएक्शन

Yuzvendra Chahal reaction on IND vs AUS T20 squad: क्रिकेट वर्ल्ड कप के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। इसमें एक बार फिर से स्टार गेंदबाज युजवेंद्र चहल को जगह नहीं दी गई है।

Yuzvendra Chahal

युजवेंद्र चहल (फोटो- icc twitter)

Yuzvendra Chahal reaction on IND vs AUS T20 squad: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज के लिए सोमवार को भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया गया। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम में जहां कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। वहीं टी20 स्पेशलिस्ट युजवेंद्र चहल को एक बार फिर से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। चहल के अलावा भुवनेश्वर कुमार को भी जगह नहीं दी गई है।

लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने भारत के लिए आखिरी टी20 मैच अगस्त में वेस्टइंडीज दौरे के दौरान खेला था। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए घोषित स्क्वॉड में जब उनका नाम नहीं दिखा तो इस पर उन्होंने एक क्रिप्टिक पोस्ट किया और बिना कुछ बोले एक इमोजी से ही अपनी भावनाओं को स्पष्ट कर दिया।

वर्ल्ड कप में भी नहीं मिली थी जगह

चहल को विश्व कप के लिए भी नजरअंदाज कर दिया गया था और लेग स्पिनर ने आखिरी बार जनवरी 2023 में एकदिवसीय मैच खेला था। वह वेस्टइंडीज में टीम का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें कोई मैच खेलने को नहीं मिला, क्योंकि चयनकर्ताओं और टीम प्रबंधन ने इसके लिए कुलदीप यादव को प्राथमिकता दी।

अक्षर पटेल की हुई वापसी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20I श्रृंखला के लिए, भारत बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल को वापस ले आया है, जो चोट के कारण विश्व कप से चूक गए थे। लेग ब्रेक गेंदबाज रवि बिश्नोई और ऑफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर को भी टीम में जगह मिली है।

टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का स्क्वॉड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़ (उप-कप्तान), ईशान किशन, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, मुकेश कुमार।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited