टीम इंडिया में नहीं मिल रही जगह, लेकिन इंग्लैंड में युजवेंद्र चहल ने फिर कहर बरपाया, देखिए VIDEO

Yuzvendra Chahal In County Cricket: बेशक भारतीय क्रिकेट में दिग्गज स्पिनर युजवेंद्र चहल को बार-बार नजरअंदाज किया जा रहा है, लेकिन ये अनुभवी गेंदबाज विदेश में अपना जलवा बिखेरकर खुद को साबित करने में जुटा है। अब चहल ने इंग्लैंड में चल रही काउंटी क्रिकेट चैंपियनशिप में 5 विकेट लेकर खलबली मचाई।

युजवेंद्र चहल (Instagram)

मुख्य बातें
  • युजवेंद्र चहल का इंग्लैंड में धमाल
  • काउंटी क्रिकेट मैच में शानदार गेंदबाजी से सुर्खियां बटोरीं
  • काफी समय से भारतीय क्रिकेट में हो रहे हैं नजरअंदाज

भारतीय लेग-स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने इंग्लैंड में चल रही काउंटी क्रिकेट चैंपियनशिप में डर्बीशायर के खिलाफ पांच विकेट लेते हुए अपनी टीम नॉर्थम्पटनशायर को मैच में आगे कर दिया है।

भारत के लिए 152 अंतर्राष्ट्रीय विकेट लेने वाले चहल ने 45 रन देकर 5 शिकार किए, चहल के प्रथम श्रेणी करियर का ये सिर्फ तीसरा पांच विकेट हॉल था। साथ ही साथ इस भारतीय लेग-स्पिनर ने प्रथम श्रेणी में 100 विकेट भी हासिल कर लिए। चहल के इस प्रदर्शन की बदौलत नॉर्थम्पटनशायर ने डर्बीशायर के आखिरी छह विकेट केवल 15 रन पर झटके।

स्पिन के लिए मददगार पिच पर चहल ने ज्यादातर ऑफ स्पिनर रॉब कियो के साथ गेंदबाज़ी की, कियो ने भी तीन विकेट अपने नाम किए। इसके बाद बल्ले से भी कियो ने अब तक अहम 46* रन बना लिए हैं और क्रीज़ पर मौजूद हैं। दूसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक नॉर्थम्पटनशायर को 232 रन की बढ़त हासिल हो गई है जबकि पांच विकेट शेष हैं।

End Of Feed