पूर्व भारतीय गेंदबाज जहीर खान ने Rohit Sharma को लेकर बड़ी बात कही

Zaheer Khan Praises Rohit Sharma: टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान व दिग्गज ओपनर रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की है। जहीर खान के मुताबिक इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ आगामी पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में एक कप्तान और बल्लेबाज दोनों ही रूप में रोहित शर्मा अच्छा योगदान देंगे।

Zaheer Khan Praises Indian Captain Rohit Sharma

जहीर खान ने रोहित शर्मा की तारीफ की (MI)

तस्वीर साभार : भाषा
मुख्य बातें
  • जहीर खान का रोहित शर्मा पर बयान
  • भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की तारीफ की
  • जहीर बोले इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में चमकेंगे रोहित

भारत के बाएं हाथ के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान (Zaheer Khan) ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को ‘ जिम्मेदारी लेने वाला कप्तान’ बताते हुए शुक्रवार को कहा कि वह इंग्लैंड के खिलाफ आगामी पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला में एक कप्तान और बल्लेबाज दोनों के रूप में अच्छा योगदान देंगे।

जहीर ने ‘जियो सिनेमा’ पर कहा, ‘‘हर कोई जानता है कि रोहित ने पूरी टीम पर कैसा प्रभाव डाला है।’’ जहीर ने कहा कि रोहित की कप्तानी की पहचान उनकी अच्छी तरह से संवाद करने की क्षमता है।

इस पूर्व गेंदबाज ने कहा, ‘‘ वह हर खिलाड़ी से संवाद करते है। वह प्रत्येक खिलाड़ी को जरूरी आत्मविश्वास देते हैं और उनसे सर्वश्रेष्ठ लेने की कोशिश करते है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘वह जिम्मेदारी उठाकर कप्तानी करना पसंद करते है। यह उनकी कप्तानी की पहचान रही है और ऐसा विश्व कप में भी देखा गया है। वह खुद अच्छा प्रदर्शन कर दूसरों को प्रेरित करने की कोशिश करते है।’’ जहीर ने कहा, ‘‘ जब आपके पास ऐसा कप्तान हो जो खुद उदाहरण पेश करें तो इससे पूरे समूह का आत्मविश्वास बढ़ता है।’’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited