PAK vs ENG: पाकिस्तानी गेंदबाज ने डेब्यू टेस्ट में बनाया शर्मनाक गेंदबाजी रिकॉर्ड
Zahid Mahmood World Record: इंग्लैंड के खिलाफ रावलपिंडी टेस्ट में डेब्यू करने वाले पाकिस्तानी स्पिनर जाहिद महमूद के नाम पहली टेस्ट पारी में ही गेंदबाजी का शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया।
जाहिद महमूद( साभार AP)
रावलपिंडी: इंग्लैंड के खिलाफ रावलपिंडी टेस्ट में डेब्यू करने वाले पाकिस्तानी स्पिनर जाहिद महमूद के नाम पहली टेस्ट पारी में ही गेंदबाजी का शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया। 34 वर्षीय लेग स्पिनर जाहिद महमूद की इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने जमकर धुनाई की। जाहिद ने 33 ओवर गेंदबाजी की और इस दौरान 7.12 की इकोनॉमी के साथ 235 रन लुटाकर 4 विकेट हासिल किए। इसके साथ ही वो टेस्ट डेब्यू में एक पारी में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाज बन गए।
तोड़ा सूरज रणदीप का रिकॉर्ड इस मामले में जाहिद ने श्रीलंका के पूर्व गेंदबाज सूरज रणदीव को पीछे छोड़ा। रणदीव ने साल 2010 में भारत के खिलाफ कोलंबो टेस्ट में अपने डेब्यू मुकाबले में 222 रन देकर 2 विकेट चटकाए थे। 12 साल बाद रणदीप के टेस्ट करियर में लगा ये बदनुमा दाग छूट सका। इस सूची में तीसरे पायदान पर ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर जेसन क्रेजा हैं। क्रेजा ने साल 2008 में भारत के खिलाफ नागपुर टेस्ट में डेब्यू किया और 215 रन देकर 8 विकेट अपने नाम किए। भारतीय बल्लेबाजों ने उनकी जमकर धुनाई की थी।
संबंधित खबरें
एक ओवर में लुटाए 27 रनजाहिद महमूद के एक ओवर में हैरी ब्रूक ने तीन चौके और दो छक्के सहित कुल 27 रन (6,4,4,4,6,3) रन बटोरे और एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने का अपना इंग्लिश रिकॉर्ड एक दिन बाद या कहें 24 घंटे पूरे होने से पहले ही तोड़ दिया। इसी मुकाबले के पहले दिन महमूद ने सऊद शकील के एक ओवर में छह चौके जड़ने का कारनामा कर दिखाया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले अकेले पड़े गंभीर, रोहित-अगरकर ने दो बड़े फैसलों पर नहीं दिया साथ- रिपोर्ट
Video: कोल्डप्ले पर भी चढ़ा 'जस्सी भाई' का जादू, अचानक गाना रोककर की तारीफ
Kho-Kho World Cup 2025: फाइनल में पहुंची भारतीय महिला और पुरुष टीम, नेपाल से होगी खिताबी भिड़ंत
Vijay Hazare Trophy 2025 Champion: विदर्भ का विजयरथ रोककर कर्नाटक ने पांचवीं बार किया विजय हजारे ट्रॉफी पर कब्जा
India Open Badminton 2025: इंडिया ओपन में खत्म हुआ भारतीय अभियान, सेमीफाइनल में हारे सात्विक-चिराग
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited