जैक क्राउली ने की जो रूट की रांची में खेली शतकीय पारी की जमकर तारीफ
इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जैक क्राउली ने रांची टेस्ट में शानदार शतक जड़ने वाले पूर्व कप्तान जो रूट की जमकर तारीफ की है। जानिए उन्होंने क्या कहा?
जो रूट
रांची: इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जैक क्राउली ने शुक्रवार को कहा कि लंबे समय से शतक नहीं जड़ने वाले जो रूट से बड़ी पारी की उम्मीद थी और इस अनुभवी बल्लेबाज ने परिस्थितियों को देखते हुए भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट के पहले दिन नाबाद 106 रन बनाकर शानदार पारी खेली। लंच तक इंग्लैंड की आधी टीम 112 रन पर पवेलियन लौट चुकी थी और रूट की नाबाद 106 रन की पारी से स्टंप तक सात विकेट पर 302 रन बनाने में सफल रही।
हमें बड़ी पारी की थी उम्मीद, उन्होंने कर दिखाया
क्राउली ने दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा,'वह अविश्वसनीय है। हमें उससे इस श्रृंखला में किसी भी समय अच्छा स्कोर बनाने की उम्मीद थी। उन्हें बड़ी पारी खेलनी ही थी। वह हमारे सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं और आज उन्होंने बेहतरीन पारी खेली। वह अपने खेल पर इतनी मेहनत करते हैं और हमेशा अच्छा प्रदर्शन करते हैं, वह तारीफ के हकदार हैं। हमें जरूरत थी कि वे रन बनाये और उन्होंने इतने साल से जो किया है, वैसा ही स्कोर बनाया। वह बेहतरीन खिलाड़ी हैं।'
पहले तीन टेस्ट में बनाए थे 77 रन
जो रूट ने रांची में शतक जड़ने से पहले मौजूदा भारत दौरे पर 3 मैच की 6 पारियों में 77 रन बनाए थे। ऐसे में उन्होंने बैजबॉल के चक्र से निकलते हुए अपने जाने पहचाने अंदाज में बल्लेबाजी की और 215 गेंद पर करियर का 31वां टेस्ट शतक जड़ दिया। रूट अभी 106 रन बनाकर नाबाद हैं और अपनी इस पारी को और बड़ी करने की पुरजोर कोशिश करेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited