बाबर की जगह शाहीन नहीं इस धुरंधर को कप्तान बनाना चाहते थे पूर्व पीसीबी चीफ, खुद किया खुलासा

Babar Azam captaincy removal: बाबर आजंम को कप्तानी से हटाने के फैसले को पूर्व पीसीबी चीफ जका अशरफ ने सही करार दिया है। उनके मुताबिक वे बाबर आजम की जगह मोहम्मद रिजवान को कप्तान बनाना चाहते थे।

बाबर आजम (फोटो- ICC)

मुख्य बातें
  • बाबर को कप्तानी से हटाने पर जका अशरफ का बड़ा खुलासा
  • शाहीन को कप्तान नहीं बनाना चाहते थे अशरफ
  • बाबर ने खुद छोड़ी तीनों फॉर्मेंट की कप्तानी

Babar Azam captaincy removal: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के पूर्व अध्यक्ष जका अशरफ ने भारत में एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय विश्व कप में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद कप्तान के रूप में बाबर आजम को हटाने के फैसले का बचाव किया है।जका ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी के दावों का भी खंडन किया कि उन्होंने उन्हें मोहम्मद रिजवान को सफेद गेंद का कप्तान नियुक्त करने की सलाह दी थी, ना कि शाहीन शाह अफरीदी को जो उनके दामाद हैं।

बाबर को हाल ही में सफेद गेंद के प्रारूप का फिर से कप्तान नियुक्त किया गया। उन्होंने शाहीन की जगह ली जिन्हें सिर्फ एक श्रृंखला के बाद हटा दिया गया।जका ने लाहौर में मीडिया से कहा, ‘‘मुझे जो याद है उसके अनुसार शाहिद (अफरीदी) ने मुझे कभी भी सफेद गेंद के प्रारूप में रिजवान को कप्तान नियुक्त करने का कोई सुझाव नहीं दिया था।'

सभी प्रारुपों से कप्तानी छोड़ने का फैसला बाबर का- जका अशरफ

शाहिद ने टेलीविजन पर और साक्षात्कारों में कई बार दावा किया है कि वह कभी नहीं चाहते थे कि शाहीन कप्तानी करें और उन्होंने जका को रिजवान को सफेद गेंद का कप्तान बनाने का सुझाव दिया था।जका ने कहा कि उन्होंने विश्व कप के बाद बाबर को कभी भी सभी प्रारूपों की कप्तानी छोड़ने के लिए नहीं कहा था।

End Of Feed