ODI World CUP: वनडे वर्ल्ड कप वेन्यू को लेकर पीसीबी ने फिर दिया बड़ा बयान, बोले- अब यहां रखेंगे अपनी मांग

ODI World CUP, PCB: भारत की मेजबानी में इस साल 5 अक्टूबर से क्रिकेट के महाकुंभ यानी वनडे वर्ल्ड कप का आगाज होने वाला है। टूर्नामेंट के शेड्यूल का ऐलान हो चुका है। इस बीच, पाकिस्तान क्रिक्रेट बोर्ड ने एक बार फिर टूर्नामेंट के वेन्यू को लेकर बड़ा बयान दिया है।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ अभ्यास करते हुए। (फोटो-बाबर आजम के ट्विटर से)

ODI World CUP, PCB: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के कार्यवाहक अध्यक्ष जका अशरफ इस सप्ताह डरबन में होने वाली आईसीसी बैठकों में अपने देश के वनडे विश्व कप मैच तटस्थ स्थलों पर कराने की मांग रखेंगे। पाकिस्तान के अंतर प्रांतीय खेल संयोजन मंत्री एहसान माजरी ने यह जानकारी दी। माजरी ने कहा,‘जका अशरफ यह मुद्दा उठाएंगे कि जब भारतीय टीम एशिया कप के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं कर सकती है तो फिर पाकिस्तान के विश्वकप मैच क्यों ना तटस्थ स्थल पर करवाए जाएं।’

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

भारत ने दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण संबंधों के कारण एशिया कप के अपने मैच पाकिस्तान में खेलने से इंकार कर दिया है। इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट को लेकर महीनों तक अटकलबाजी लगाए जाने के बाद एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) ने घोषणा की यह प्रतियोगिता हाइब्रिड मॉडल के आधार पर खेली जाएगी जिसमें चार मैच पाकिस्तान में जबकि नौ मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे। एशिया कप 31 अगस्त से 17 सितंबर तक खेला जाएगा। पीसीबी ने हालांकि हाल में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) और भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) को बताया कि विश्वकप में उनकी राष्ट्रीय टीम की भागीदारी सरकार की मंजूरी पर निर्भर करेगी।

संबंधित खबरें
End Of Feed