ZIM vs AFG 2nd Test LIVE Streaming: जानिए कब और कहां खेला जाएगा जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच पहला टेस्ट मुकाबला

Zimbabwe vs Afghanistan 2nd Test Match Live Streaming: जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला गुरुवार से खेला जाएगा। जानिए इस मुकाबले को आप भारत में कब, कहां और कितने बजे लाइव देख सकते हैं।

जिम्बाबे बनाम अफगानिस्तान पहला टेस्ट (फोटो -X)

ZIM vs AFG 1st Test, Zimbabwe vs Afghanistan Match Live Streaming: जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच एक और रोमांचक मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला अगले साल यानी 2 जनवरी 2025 से खेला जाएगा। यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए अहम है। दोनों टीमों के बीच खेले गए सीरीज का पहला मुकाबला ड्रॉ रहा। अब जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान की टीम की नजर दूसरे मुकाबले में जीत हासिल करने पर है। सीरीज के पहले मुकाबले में जिम्बाब्वे के सीन विलियम्स ने 154 रन की शानदार पारी खेली और टीम को पहली पारी में मजबूत स्थिति तक ले गए। इसके अलावा क्रेग एर्विन और ब्रायन बेनेट ने भी शतकीय पारी खेली थी। अफगानिस्तान के रहमत शाह और हशमतुल्लाह शाहिदी ने दोहरा शतक और अफसर जजई ने शतकीय पारी खेली थी।

जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला कब खेला जाएगा (ZIM vs AFG 2nd Test Match Date)

जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला गुरुवार (02 जनवरी 2025) को खेला जाएगा।

जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला कहां खेला जाएगा। (ZIM vs AFG 2nd Test Match Venue)

जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा।

End Of Feed