ZIM vs AFG 3rd ODI Dream11 Prediction: जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच तीसरे वनडे मुकाबले से पहले यहां देखें परफेक्ट ड्रीम-11 टीम
ZIM vs AFG 3rd ODI Dream11 Prediction Todays Match in hindi, Zimbabwe vs Afghanistan Match Playing X1: जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच शनिवार( 21 दिसंबर 2024) को खेला जाएगा। । इस मैच को दोनों ही टीमें जीतना चाहेगी। इस मुकाबले के आगाज से पहले यहां देखें अपनी बेस्ट ड्रीम-11 टीम।
जिम्बाब्वे बनाम अफगानिस्तान तीसरा वनडे ड्रीम 11 टीम (फोटो- X)
ZIM vs AFG 3rd ODI Dream11 Prediction Todays Match in hindi, Zimbabwe vs Afghanistan Match Playing X1: जिम्बाब्वे का सामना अफगानिस्तान के साथ सीरीज के तीसरे और अंतिम वनडे मैच में शनिवार, 21 दिसंबर को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में होगा। मेजबान टीम दूसरे वनडे में 232 रनों की अपमानजनक हार से अभी भी उबर नहीं पाई है। वे टी20 सीरीज हारने के बाद कुछ सम्मान बचाने के लिए बेताब होंगे। इस बीच, अफगानिस्तान दो महीने से भी कम समय दूर चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इस खेल को आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए उपयोग करते हुए क्लीन स्वीप का लक्ष्य रखेगा। इस मैच में जिम्बाब्वे की कमान क्रेग इरविन के पास है। वहीं अफगानिस्तान की कप्तानी हश्मतुल्लाह शाहिदी कर रहे हैं। आइए जानते हैं मैच की सारी जानकारी और ड्रीम 11 टीम
जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान तीसरा वनडे जानकारी
तिथि: शनिवार, 21 दिसंबर, 2024
समय: दोपहर 1:00 बजे
स्थल: हरारे स्पोर्ट्स क्लब
लाइव स्ट्रीमिंग: फैनकोड वेबसाइट और ऐप
ZIM बनाम AFG तीसरा वनडे 2024 ड्रीम11 टीम भविष्यवाणी
विकेटकीपर: तदिवानाशे मरुमनी
बल्लेबाज: सीन विलियम्स, सेदिकुल्लाह अटल, अब्दुल मलिक, हशमतुल्लाह शाहिद
ऑलराउंडर: सिकंदर रज़ा, मोहम्मद नबी
गेंदबाज: न्यूमैन न्यामुरी, ट्रेवर ग्वांडू, नावेद जादरान, और एएम ग़ज़नफ़र
ZIM बनाम AFG तीसरा वनडे 2024 ड्रीम11 टीम कप्तान और उप-कप्तान
कप्तान- गजनफर
उप कप्तान- सदिकुल्लाह अटल
दोनों टीमों के स्क्वॉड (ZIM vs AFG Squads)
जिम्बाब्वे टीम: क्रेग एर्विन (कप्तान), तादिवानाशे मारुमानी (विकेटकीपर), बेन कुरेन, ब्रायन बेनेट, डायोन मायर्स, सीन विलियम्स, सिकंदर रजा, टिनोटेंडा मापोसा, न्यूमैन न्यामुरी, रिचर्ड नगारावा, ट्रेवर ग्वांडू, ब्लेसिंग मुजाराबानी, जॉयलॉर्ड गम्बी, वेलिंगटन मसाकाद्जा , ताशिंगा मुसेकिवा, विक्टर न्याउची
अफगानिस्तान टीम : हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), इकराम अलीखिल (विकेटकीपर) सेदिकुल्लाह अटल, अब्दुल मलिक, रहमत शाह, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, राशिद खान, नवीद जादरान, एएम ग़ज़नफ़र, फ़ज़लहक फ़ारूकी, दरविश रसूली, गुलबदीन नाइब, मुजीब उर रहमान, फरीद अहमद मलिक, मोहम्मद इशाक, बिलाल सामी
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
SIddharth Sharma author
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से ज...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited