ZIM vs AFG 3rd ODI Pitch Report: जिम्बाब्वे-अफगानिस्तान तीसरे वनडे मैच की पिच रिपोर्ट

ZIM vs AFG 3rd ODI Pitch Report In Hindi: आज (21 December 2024) मेजबान जिम्बाब्वे और मेहमान अफगानिस्तान की टीमों के बीच तीन वनडे अंतरराष्ट्रीय मैचों की द्विपक्षीय सीरीज का तीसरा व अंतिम मुकाबला खेला जाएगा। सीरीज का पहला मैच खराब मौसम की वजह से नहीं हो पाया था, जबकि दूसरे वनडे में अफगानी टीम ने बड़ी जीत दर्ज करते हुए सीरीज में बढ़त बना ली थी। अब अंतिम वनडे में तय होगा कि सीरीज अफगानिस्तान ही जीतेगा या जिम्बाब्वे इसे ड्रॉ करा पाएगा। यहां हम जानेंगे जिम्बाब्वे-अफगानिस्तान तीसरे वनडे मैच की पिच रिपोर्ट।

ZIM vs AFG 3rd ODI Pitch Report Today Match

जिम्बाब्वे-अफगानिस्तान तीसरे वनडे मैच की पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • जिम्बाब्वे-अफगानिस्तान वनडे सीरीज 2024
  • आज जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच तीसरा व अंतिम वनडे
  • तीसरा वनडे मैच हरारे में आयोजित किया जाएगा

ZIM vs AFG 3rd ODI Pitch Report In Hindi Today Match: तीन वनडे अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज में आज जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान तीसरे व अंतिम मुकाबले में आमने-सामने होंगे। ये मैच हरारे (Harare) में खेला जाएगा। इस वनडे सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण कुछ ही ओवर का हो सका था और नतीजा नहीं निकला था। इसके बाद दूसरे वनडे में अफगानिस्तान ने 232 रनों से रिकॉर्ड जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली थी। अब बारी है तीसरे मुकाबले की जहां अफगानी टीम जीत के साथ सीरीज जीतना चाहेगी, जबकि मेजबान जिम्बाब्वे की वनडे टीम इस मुकाबले को किसी भी हाल में जीतते हुए सीरीज का अंत बराबरी पर करने का प्रयास करेगी। तीसरा वनडे मैच आज भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 1:00 बजे से शुरू होगा और टॉस 12:30 बजे होगा। जिम्बाब्वे की अगुवाई क्रेग एर्विन (Craig Ervine) करते नजर आएंगे। जबकि अफगानिस्तानी टीम की कमान हशमतुल्लाह शाहिदी (Hashmatullah Shahidi) के हाथों में होगी।

आज होने वाले जिम्बाब्वे-अफगानिस्तान तीसरे वनडे मैच से पहले यहां आपको बता देते हैं कि वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास में इन दोनों टीमों के आमने-सामने के आंकड़े क्या कहते हैं। अब तक इन दोनों टीमों के बीच 30 वनडे मुकाबले खेले जा चुके हैं जिनमें 19 बार अफगानिस्तानी टीम को जीत हासिल हुई है जबकि जिम्बाब्वे की टीम 10 बार अफगानिस्तान को शिकस्त देने में सफल हुई है। एक मुकाबले का कोई नतीजा नहीं निकला। वहीं, अगर जिम्बाब्वे की जमीन पर इन दोनों टीमों के बीच अब तक हुए वनडे मैचों की बात करें तो, इनके बीच यहां 20 वनडे खेले जा चुके हैं जिसमें 12 बार मेहमान अफगानी टीम को जीत मिली। जबकि मेजबान जिम्बाब्वे सिर्फ 7 मैचों में जीत दर्ज करने में सफल रहा। वहीं, 1 मैच बेनतीजा रहा।

जिम्बाब्वे-अफगानिस्तान तीसरे वनडे मैच की पिच रिपोर्ट (ZIM vs AFG 3rd ODI Pitch Report)

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम और जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के बीच आज होने वाला तीसरा वनडे मैच हरारे के हरारे स्पोर्ट्स क्लब (Harare Sports Club) में होने वाला है। सीरीज के पहले दोनों मैच भी इसी मैदान पर आयोजित हुए थे। उन मैचों के आधार पर देखें या फिर इस मैदान के इतिहास पर गौर करें तो यहां पर बल्लेबाजों का बल्ला जमकर गरजता रहा है। हालांकि मजबूत टीम ने अगर पहले बल्लेबाजी की, तभी ये ज्यादा मुमकिन होता नजर आ सकेगा। इसका एक उदाहरण हम इसी सीरीज के दूसरे वनडे मैच में देख चुके हैं जहां अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 286 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया था, लेकिन जवाब में उतरी तुलना में कमजोर नजर आने वाली जिम्बाब्वे की टीम कुल 17.5 ओवर में 54 रन पर ही ऑल-आउट हो गई और अफगानिस्तान ने 232 रनों से विशाल जीत अपने नाम कर ली। गेंदबाजों में यहां की पिच पर तेज गेंदबाजों और स्पिनर्स को समय के साथ-साथ बराबर मदद मिलती नजर आएगी।

तीसरे वनडे में इन खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें (Players To Watch Out For In ZIM vs AFG 3rd ODI)

जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच आज होने वाले तीसरे वनडे मैच में मजबूत दिखने वाली अफगानी टीम की तरफ से सबसे ज्यादा उम्मीदें पिछले मैच के शतकवीर ओपनर सेदीकुल्लाह अटल (Sadiqullah Atal) और उनके साथी ओपनर अब्दुल मलिक (Abdul Malik) सहित कप्तान शाहिदी, मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) और राशिद खान (Rashid Khan) से रहेंगी। वहीं, जिम्बाब्वे के फैंस की नजरें इस अंतिम वनडे मैच में न्यूमैन न्यामहुरी (Newman Nyamhuri), ट्रेवर ग्वांडू (Trevor Gwandu), सिकंदर रजा (Sikandar Raza) और इंग्लैंड से जिम्बाब्वे पहुंचे ओपनर बेन कर्रन (Ben Curran) पर होंगी।

हरारे में पिछले 5 वनडे मैचों की स्कोरकार्ड और नतीजे (Last 5 ODI Matches Scorecards And Results At Harare)

तारीख टीमें स्कोरकार्ड नतीजे
13 दिसंबर 2023जिम्बाब्वे-आयरलैंडजिम्बाब्वे- 121/6 (बारिश के कारण मैच आगे नहीं बढ़ा)कोई नतीजा नहीं
15 दिसंबर 2023जिम्बाब्वे-आयरलैंडजिम्बाब्वे- 166 रन, आयरलैंड- 170/6 (40.1 ओवर)आयरलैंड 4 विकेट से जीता
17 दिसंबर 2023जिम्बाब्वे-आयरलैंडजिम्बाब्वे- 197 रन, आयरलैंड- 204/3 (37.5 ओवर)आयरलैंड 7 विकेट से जीता (D/L)
17 दिसंबर 2024जिम्बाब्वे-अफगानिस्तानजिम्बाब्वे- 44/5 (9.2 ओवर), बारिश के कारण मैच आगे नहीं बढ़ाकोई नतीजा नहीं
19 दिसंबर 2024जिम्बाब्वे अफगानिस्तानअफगानिस्तान- 286/6, जिम्बाब्वे- 54 ऑल-आउटअफगानिस्तान 232 रन से जीता
जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान की वनडे टीमें (Zimbabwe And Afghanistan ODI Squads)

जिम्बाब्वे वनडे टीमः क्रेग एर्विन (कप्तान), डायोन मायर्स, सीन विलियम्स, सिकंदर रज़ा, टिनोटेंडा मापोसा, तादिवानाशे मारुमनी (विकेटकीपर), बेन कुरेन, ब्रायन बेनेट, न्यूमैन न्यामहुरी, रिचर्ड एनगारावा, ट्रेवर ग्वांडू, ब्लेसिंग मुजाराबानी, ताशिंगा मुसेकिवा, विक्टर न्याउची, जॉयलॉर्ड गम्बी और वेलिंगटन मसाकाद्जा।

अफगानिस्तान वनडे टीमः हशमातुल्लाह शाहिदी (कप्तान), सेदिकुल्लाह अटल, अब्दुल मलिक, रहमत शाह, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, राशिद खान, नवीद जादरान, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), एएम गजनफर, फ़ज़लहक फारूकी, मुजीब उर रहमान, फरीद अहमद मलिक, मोहम्मद इशाक, बिलाल सामी, नांगेयालिया खरोटे, दरविश रसूली और गुलबदीन नायब।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शिवम अवस्थी author

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited